पौत्र ने की जिद, दादा ने बना दी मिनी कार

बैट्री कारोबारी के पोते ने कार लाने की जिद की तो दादा ने घर पर ही उसके लिए मिनी कार बना दी। इस कार में स्टीयरिग गियर और ब्रेक लगाए गए। मिनी कार बैट्री से चलेगी। इसमें चार लोग बैठ सकते हैं। एक बार चार्ज होने पर वह 80 किलोमीटर चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:39 PM (IST)
पौत्र ने की जिद, दादा ने बना दी मिनी कार
पौत्र ने की जिद, दादा ने बना दी मिनी कार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बैट्री कारोबारी के पोते ने कार लाने की जिद की तो दादा ने घर पर ही उसके लिए मिनी कार बना दी। इस कार में स्टीयरिग, गियर और ब्रेक लगाए गए। मिनी कार बैट्री से चलेगी। इसमें चार लोग बैठ सकते हैं। एक बार चार्ज होने पर वह 80 किलोमीटर चलेगी।

कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने बैट्री कारोबारी अनिल जैन से उनके दस वर्षीय पौत्र सिद्धार्थ ने कार लाने की जिद की। उन्होंने उसकी कार की इच्छा को जल्द पूरा करने का वादा किया। अनिल ने पौत्र की खुशी के लिए बैट्री चालित मिनी कार तैयार की। मिनी कार बनकर सड़क पर दौड़ने को तैयार है। इसे बनाने में 40 हजार रुपये का खर्च आया। उसमें चार कुंतल वजन ले जाने की क्षमता है। इसकी लंबाई 54 इंच और चौड़ाई 23 इंच है।

chat bot
आपका साथी