टीकाकरण पर सरकार गंभीर, सहयोग करें लोग : डा. कक्कड़

वरिष्ठ फिजीशियन तथा एमडी मेडिसिन डा. अनिल कक्कड़ टीकाकरण की गति को सुखद बताते हुए इसके लिए सरकार को साधुवाद देते हैं। कहते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार बेहतर कर रही है लेकिन लोगों को टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाकर सरकार को सहयोग करना होगा जिससे स्वयं को भी संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:59 PM (IST)
टीकाकरण पर सरकार गंभीर, सहयोग करें लोग : डा. कक्कड़
टीकाकरण पर सरकार गंभीर, सहयोग करें लोग : डा. कक्कड़

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ फिजीशियन तथा एमडी मेडिसिन डा. अनिल कक्कड़ टीकाकरण की गति को सुखद बताते हुए इसके लिए सरकार को साधुवाद देते हैं। कहते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार बेहतर कर रही है, लेकिन लोगों को टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाकर सरकार को सहयोग करना होगा, जिससे स्वयं को भी संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके।

वरिष्ठ फिजीशियन डा. अनिल कक्कड़ का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण बहुत अहम है। उनका कहना है कि सरकार ने मुफ्त टीकाकरण का अभियान चलाया है। यह लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात होनी चाहिए। इसलिए टीकाकरण को गति देने के लिए आम आदमी अभियान में उत्साह दिखाए। तीसरी लहर की आशंका को गंभीरता से लें लोग

डा. अनिल कक्कड़ कहते हैं कि आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आएगी। उनका कहना है कि यदि तीसरी लहर के हमले को निष्क्रिय करना है तो टीकाकरण पर गंभीरता प्रदर्शित करनी होगी। अधिक से अधिक टीकाकरण कराकर तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर व चेहरे पर मास्क लगाकर ही संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आसपास सफाई रखने की भी अपील की। संक्रमण के प्रति सुधारना होगा पब्लिक बिहैवियर

डा. अनिल कक्कड़ कहते हैं कि यह बात आम हो गई है कि कुछ सावधानियां बरत कर कोरोना वायरस संक्रमण से अपने को सुरक्षित किया जा सकता है। इसलिए कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए लोगों को सुरक्षा के सभी उपाय करने होंगे। उन्होंने बताया कि लाकडाउन खुलने के बाद देखने में आ रहा है कि बाजार में भीड़ बढ़ रही है। ठेली व खोमचे वाले लोग मास्क का प्रयोग कम कर रहे हैं। इन सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी। बचाव को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाएं

डा. अनिल कक्कड़ ने कहा कि दूसरी लहर में काफी लोग संक्रमित हुए, जिसके बाद उनमें एंटीबाडी का विकास हुआ। इसलिए वे तीसरी लहर में वे काफी सुरक्षित है, जबकि अधिक से अधिक लोग यदि टीकाकरण करा लें तो कुल मिलाकर तीसरी लहर से पूर्व काफी सुरक्षा हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी