उम्मीद के बढ़कर मिले अंक, मनाया जश्न

सीबीएसई ने मंगलवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया है। छात्र-छात्राओं को उम्मीद से बढ़कर अंक मिले हैं। कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूलों में परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है। बोर्ड ने अपने स्तर से विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट देखकर होनहार खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को बधाइयां दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:34 AM (IST)
उम्मीद के बढ़कर मिले अंक, मनाया जश्न
उम्मीद के बढ़कर मिले अंक, मनाया जश्न

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सीबीएसई ने मंगलवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया है। छात्र-छात्राओं को उम्मीद से बढ़कर अंक मिले हैं। कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूलों में परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है। बोर्ड ने अपने स्तर से विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट देखकर होनहार खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को बधाइयां दी। खतौली : न्यू सेट मैरी ग्लोबल स्कूल के छात्र अभिजीत सिरोही ने 98.2, समीर कटारिया 97.8, मान्या सोम ने 94.8, माही त्यागी ने 92.8 और वंश भाटिया ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय निदेशक सागर सोम, प्रधानाचार्या रीता सिरोही ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। गोल्डन हार्ट एकेडमी की छात्रा समीरा अहमद और तेजस्विनी सिंह ने संयुक्त रूप से 98.0 प्रतिशत और दीपांशी ठाकरान ने 97.2, आयुषी काकरान ने 97.0, हनी ने 96, गुंजन शर्मा व यश जैन 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रधानाचार्या रूहामा अहमद, प्रबंधक अकील अहमद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं, जानसठ रोड स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष प्रजापति ने 95.0 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टाप किया है, जबकि छात्र आरजू चौहान ने 94.0, अंश अग्रवाल ने 92.0 प्रतिशत, वंश ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। श्रद्धा, अक्षिता, सृष्टि रहे टापर

मोरना : जेपीएस पब्लिक स्कूल मोरना के प्रधानाचार्य राजन गौड़ ने बताया कि सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में भेडाहेड़ी गांव की श्रद्धा यादव ने सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप किया। शुकतीर्थ की हंसिका 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व किशनपुर की तरन्नुम ने 94.2 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में अक्षिता पाल फिरोजपुर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अंशिका त्यागी मलपुरा 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, अनन्या त्यागी 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। आरजी पब्लिक स्कूल बेहड़ा सादात की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा ने बताया कि कक्षा 10 की परीक्षा में सृष्टि 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, समीर 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे राशिका सिंह 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। अनुष्का ने किया टाप

बुढ़ाना : मेपल्स एकेडमी का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में दसवीं कक्षा की छात्रा अनुष्का तायल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ सुजैन दूसरे स्थान पर रहीं। 94.6 प्रतिशत अंक के साथ वंश गर्ग तृतीय स्थान पर रहे। कस्बे के क्राउन कान्वेंट स्कूल का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा। युगांक राणा ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टाप किया। पृथ्वी 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं सार्थक चौधरी 95 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। तनु व सुयश रहे अव्वल

भोपा : सेंट जेवियर्स ग्लोबल पब्लिक स्कूल रहकड़ा की प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी ने बताया कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में छात्रा तनु ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। छात्र गगन प्रीतसिंह 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व दिव्या चौधरी 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। न्यू वैल्किन पब्लिक स्कूल, जट मुझेड़ा के प्रधानाचार्य मनीष शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा में सुयश शर्मा 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रतीक तोमर 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व उज्ज्वल शर्मा ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

सिखेड़ा : क्षेत्र के नंगला मुबारिक गांव स्थित गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल का कक्षा दस का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधक अरविद कुमार ने बताया कि 97 फीसदी अंक लेकर वासू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि भास्कर ने 95 फीसदी लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 94 फीसदी अंक लेकर आर्या तीसरे स्थान पर रहीं।

पारखी त्यागी ने स्कूल टॉप किया

चरथावल : नालंदा पब्लिक स्कूल की छात्रा पारखी त्यागी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को टाप किया, जबकि छात्र गर्व सिघल 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आकर्ष त्यागी ने92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वही गुरुकुल पब्लिक स्कूल कुटेसरा में अभिनव जैन 87.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, सलोनी सैनी 86 प्रतिशत लेकर द्वितीय व खुशी नोरिया ने 77 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एंबियंस एकेडमी का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

जानसठ : कस्बे के एंबियंस एकेडमी का कक्षा दस का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। ज्ञानवी ने 95.2 फीसदी अंक लेकर कालेज टाप किया, जबकि माव्या 94.4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर व राशि ने 93.6 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी