चालीस लाख का सोना उड़ाने वाले 'बुर्का गैंग' का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर : पुलिस ने भगत ¨सह रोड स्थित ज्वैलरी शॉप से 40 लाख का सोना उड़ाने वाले 'बुर्का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:17 PM (IST)
चालीस लाख का सोना उड़ाने वाले 'बुर्का गैंग' का पर्दाफाश
चालीस लाख का सोना उड़ाने वाले 'बुर्का गैंग' का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर : पुलिस ने भगत ¨सह रोड स्थित ज्वैलरी शॉप से 40 लाख का सोना उड़ाने वाले 'बुर्का गैंग' का राजफाश करने का दावा किया है। चार महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार किया है। महिला के गैंग में उसकी बहनें, ननद, देवर और ससुर भी शामिल हैं। माल ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले सर्राफ को भी पकड़ा गया है। आरोपितों से आधा किलो वजन के आभूषण बरामद किए हैं। महिला के ससुर, देवर समेत पांच आरोपित फरार हैं।

नगर कोतवाली में मंगलवार को एसपी सिटी ओमवीर ¨सह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव निवासी बदरजहां पत्नी नूर ने 'बुर्का गैंग' बना रखा है। गैंग में बदरजहां की बहन फराह उर्फ सन्नर पत्नी तारिक निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ थाना गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, दरकशा पत्नी फरीद निवासी मुरादनगर, गाजियाबाद हाल निवासी शंभूदास गेट, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, कौशर उर्फ बूटन पत्नी दिलशाद निवासी ऊंचा कोट बुलंदशहर, कल्लो पत्नी आसिफ निवासी आजाद रोड हापुड़ अड्डा, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, ननद नूरजहां उर्फ नूरी पत्नी उम्मेद निवासी शंभूदास गेट, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, ससुर अब्दुल कलाम, देवर उम्मेद निवासी शंभूदास गेट मेरठ शामिल हैं। 20 सितंबर को बदरजहां, रोशन, नूरजहां, फराह रोडवेज बस से मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। भगत ¨सह रोड पर घूमने के बाद सर्राफ सुशील बंसल की जयशिव ज्वैलर्स शॉप पर पहुंचीं। यहां पर सर्राफ से मामूली कीमत के जेवर खरीदे और बिल मांगा। सुशील फोन पर बातें करने लगा, तभी बदरजहां ने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद महिलाएं बाजार से निकल गई। मेरठ पहुंचकर चोरी के माल को सर्राफ अजीम पुत्र हाजी यामीन निवासी सद्दीकनगर थाना लिसाड़ी गेट को बेचने को दिया था। मोबाइल की लोकेशन और सर्राफ अजीम के माल बेचने पर केस का पर्दाफाश हो सका है। पुलिस ने बदरजहां, उसकी बहन फरार दीवा, ननद नूरजहां, रोशन व सर्राफ अजीम को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपित फरार हैं। ये माल हुआ बरामद

पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने 15 चेन, 9 पेंडल, 4 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी पायल, दो अंगूठी बरामद किया है। महिलाओं ने मेरठ और मवाना में कई घटनाओं को अंजाम देना कुबूला है।

chat bot
आपका साथी