छात्राओं को बाल अधिकारों से कराया अवगत

आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बालश्रम बाल तस्करी रोकथाम के लिए मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श पर आधारित विभिन्न प्रश्नोत्तरी रैली समूह चर्चा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:56 PM (IST)
छात्राओं को बाल अधिकारों से कराया अवगत
छात्राओं को बाल अधिकारों से कराया अवगत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बालश्रम, बाल तस्करी रोकथाम के लिए मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श पर आधारित विभिन्न प्रश्नोत्तरी, रैली, समूह चर्चा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या कुसुमलता ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता यूसुफ जई और कैलाश सत्यार्थी के 'बचपन बचाओ' आंदोलन का उदाहरण देकर छात्राओं को बाल अधिकारों से अवगत कराया। छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों से सावधानी बरतने को लेकर चेताया। गंभीर समस्या के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करने को कहा। कार्यक्रम में छवि जैन, ज्योति, वंदना सिंह व सविता रानी आदि का सहयोग रहा। बालश्रम के प्रति किया जागरूक

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को दूसरे दिन बाल विवाह, बालश्रम, बालकों की तस्करी की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श आदि विषयों पर छात्राओं के साथ सामूहिक चर्चा की गई। उक्त विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. कविता वर्मा ने छात्राओं को बाल विवाह और बालश्रम से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। अभियान में कृष्णा शर्मा, साधना सोम, आशा सिवाच, शिवांगी, रजनी, सपना, रूपा व अनुराधा आदि का सहयोग रहा। कल जानकारों-जिम्मेदारों से कीजिए 'हक की बात'

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत 'ह़क की बात' डीएम के साथ कार्यक्रम आगामी 25 नवंबर को जिला पंचायत सभागार में होगा। इसमें यौन हिसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिसा तथा दहेज आदि पर सवाल जवाब होंगे। कार्यक्रम में डीएम के साथ मनोचिकित्सक और करियर काउंसलर मौजूद रहेंगे। बालक-बालिकाएं और महिलाएं आनलाइन व आफलाइन प्रश्न पूछ सकते हैं। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी, डीआइओएस गजेंद्र कुमार सिंह, मनोचिकित्सक डा. मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान व काउंसलर समृद्धि त्यागी सवालों के जवाब देंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि यू-टयूब पर भी कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। बालक-बालिकाएं व महिलाएं सुबह 11 बजे से मोबाइल नंबर 9756832703 पर सवाल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी