गणपति धाम मंदिर में हुई भगवान शिव की महाआरती

मुजफ्फरनगर जेएनएन। सावन के पहले सोमवार को भरतिया कालोनी स्थित गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:08 AM (IST)
गणपति धाम मंदिर में हुई भगवान शिव की महाआरती
गणपति धाम मंदिर में हुई भगवान शिव की महाआरती

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सावन के पहले सोमवार को भरतिया कालोनी स्थित गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में हर हर महादेव की महाआरती हुई। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल और भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रवाल ने भगवान शिव का पूजन कर आरती की। हरिहर महादेव मंदिर के संस्थापक भीमसेन कंसल, मंदिर समिति के प्रधान अशोक गर्ग, मंत्री अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, कन्नू भाई, अतुल जैन, कुलदीप शर्मा, अंकित तायल, अंकित अग्रवाल आदि श्रद्धालुओं ने महा आरती में भाग लिया। महाआरती में भजन गायिका मीनू शर्मा और शिव मूर्ति संचालक मंडल के साधु राम गर्ग भी उपस्थित रहे। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

चौधरी नरेश टिकैत ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कस्बे के खतौली रोड पर स्थित सोमा हास्पिटल में साया जनहित सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत मुख्य अतिथि रहे। चौधरी नरेश टिकैत ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। इससे उनके द्वारा दिया गया रक्त किसी को जीवनदान दे सके। पांच घंटे तक चले शिविर में रक्तदाताओं ने कुल 35 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में मौजूद डॉ. सीमा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। किसी के द्वारा दिए गए एक यूनिट रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान डॉ यासीन राणा, सुबोध त्यागी, गुलाम मोहम्मद, प्रवीण सहरावत, मुफ्ती नावेद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी