गैंगस्टर में दो वर्ष की सजा, पांच हजार अर्थदंड

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर कोर्ट ने सुनवाई कर एक आरोपित को गिरोहबंद अधिनियम के तहत दोषी ठहराया। बताया कि दोषी को कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनाई तथा पांच हजार रुपये का अर्थदंड अदा करने का आदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:54 PM (IST)
गैंगस्टर में दो वर्ष की सजा, पांच हजार अर्थदंड
गैंगस्टर में दो वर्ष की सजा, पांच हजार अर्थदंड

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर कोर्ट ने सुनवाई कर एक आरोपित को गिरोहबंद अधिनियम के तहत दोषी ठहराया। बताया कि दोषी को कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनाई तथा पांच हजार रुपये का अर्थदंड अदा करने का आदेश दिया। बताया कि आरोपित संजय पुत्र रूपराम निवासी बामधोली जिला पिथौरागढ़ को थाना मंसूरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया था। सात मई, 2018 को जड़ौदा निवासी संजय भारद्वाज का ट्रक चोरी हो गया था। घटना के एक सप्ताह बाद ही शाहनवाज के ट्रक से सरिया चोरी किया गया। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ कर माल बरामद किया तथा घटना का राजफाश किया। तत्कालीन एसओ थाना मंसूरपुर केपीएस चहल ने इस गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की। विवेचक व निरीेक्षक हरशरण शर्मा ने आरोप-पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। अन्य अभियुक्तों के गैरहाजिर रहने के कारण आरोपित संजय की पत्रावली अलग कर सुनवाई की गई, जिस पर गैंगस्टर जज रामसुध सिंह ने संजय को दोषी ठहराते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ एक दबोचा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस को शुक्रवार को दोपहर में सूचना मिली की बघरा सीएचसी के निकट युवक भारी मात्रा में तस्करी के लिए मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोच लिया, जिसके पास से नशे की करीब दो सौ गोलियां बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अमित पुत्र राजकिशोर निवासी पटेल नगर थाना गंगोरी जिला खगड़िया, बिहार बताया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। नलकूप से मोटर चोरी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भुम्मा गांव निवासी भारतीय किसान यूनियन तोमर के जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष समर सिंह चौधरी ने दी तहरीर में बताया कि बीती रात चोरों ने गांव के निकट स्थित उनके नलकूप से मोटर व स्टार्टर चोरी कर लिया। सवेरा होने पर जब वह खेतों पर पानी चलाने के लिए गए तो चोरी की जानकारी लगी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष है।

तीन तलाक के आरोपित का चालान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कैथोड़ा गांव निवासी चांद बीबी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि पति शादाब उसके साथ मारपीट करता है और दहेज की मांग करता है। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गत मंगलवार को पति शादाब पुत्र अरशद ने उसे तीन बार तलाक बोल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उसके पति का चालान कर दिया। नशे की गोली समेत गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मीरापुर पुलिस ने कैथोड़ा के निकट स्थित टूटी पुलिया के समीप से कस्बे के भुम्मा रोड निवासी जुनैद पुत्र जाहिद को नशे की 420 गोलियों समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी