कोरोना संक्रमण से चार की मौत, 490 नए मरीज

महामारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। लगातार नए मरीजों के साथ मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी संक्रमण चार लोगों की जिदगी लील गया है जबकि 490 नए मरीज सामने आए हैं। इनके अलावा 549 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अब विभिन्न अस्पतालों कोविड सेंटरों में 6013 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रशासन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:08 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से चार की मौत, 490 नए मरीज
कोरोना संक्रमण से चार की मौत, 490 नए मरीज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। महामारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। लगातार नए मरीजों के साथ मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी संक्रमण चार लोगों की जिदगी लील गया है, जबकि 490 नए मरीज सामने आए हैं। इनके अलावा 549 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अब विभिन्न अस्पतालों, कोविड सेंटरों में 6013 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रशासन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

जिले में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। बुधवार को फिर से चार लोगों की संक्रमण से जूझने के बाद मौत हो गई। कोरोना शहर से लेकर देहात तक में पैर पसार चुका है। इससे लोगों में खौफ बढ़ रहा है। कोविड-19 के आगे व्यवस्था बेबस हो गई हैं। लोगों को उपचार तो मिल रहा है, लेकिन संक्रमण की रफ्तार रुक नहीं रही है। बुधवार को 1777 सैंपल में से 490 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें उपचार के लिए होम आइसोलेट के साथ अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विडंबना यह है कि 10 वर्ष के छह बच्चों में भी संक्रमण मिला है, जबकि 11 से 40 वर्ष के 264 तथा पचास वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 126 मरीज मिले है। वहीं बुधवार को 549 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। संक्रमण से अब तक 213 लोगों की मौत हो गई है। अभी विभिन्न अस्पतालों में 6013 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने का एकमात्र रास्ता घर में रहकर लाकडाउन का पालन करना है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन कर अपना ध्यान रखें और नियमित खान-पान अपनाएं।

chat bot
आपका साथी