नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगे

छपार(मुजफ्फरनगर): कस्बा निवासी युवक को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:03 AM (IST)
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगे
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगे

छपार(मुजफ्फरनगर): कस्बा निवासी युवक को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना क्षेत्र के छपार निवासी उस्मान से गांव के ही सद्दाम ने सऊदी अरब में नौकरी लगाने के नाम पर एक माह पूर्व पौने दो लाख रुपये लिए थे। सद्दाम ने उस्मान को गलत वीजा पर सऊदी अरब भेज दिया, जहां पर कफिल ने उसे गलत वीजा बताकर दूसरे ही दिन नौकरी से निकालकर पुलिस के हवाला कर दिया। 15 दिनों तक जेल में रहने के बाद परिजनों द्वारा रुपये भेजने पर ही वह अपने घर वापस लौट सका। पीड़ित द्वारा आरोपित से रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी