बिजली के तारों से गन्ने की फसल जली

मीरापुर, मुजफ्फरनगर : कुतुबपुर गांव निवासी राजेश पुत्र भुवानंद की गांव के जंगल में खेत हैं, ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 11:26 PM (IST)
बिजली के तारों से गन्ने की फसल जली
बिजली के तारों से गन्ने की फसल जली

मीरापुर, मुजफ्फरनगर : कुतुबपुर गांव निवासी राजेश पुत्र भुवानंद की गांव के जंगल में खेत हैं, जिसमें उन्होंने गन्ने की फसल बो रखी है। उनके खेतों के ऊपर से होकर गुजर रही ग्यारह हजार की लाइन से गुरुवार को निकली ¨चगारी से गन्ने के खेत में आग लग जाने से करीब तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

पीड़ित ने बताया कि काफी समय से उनके खेत के ऊपर से जा रही एचटी लाइन जर्जर हो काफी नीचे लटकी रहती है। तारों को बदलने के लिए कई बार विद्युत अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी तार बदले नहीं गए हैं। अगर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की मदद से आग पर काबू न पाया जाता तो बची-खुची फसल भी जलकर राख हो जाती। पीड़ित ने हलका लेखपाल को हादसे से अवगत कराकर प्रशासन से नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी