एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:05 AM (IST)
एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी
एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। शिक्षिकाओं ने प्रभारी निरीक्षक की कलाई पर राखी बांधी। प्रभारी निरीक्षक ने भी सभी शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किए।

शिक्षिका रेशमा, आंचल, शारदा, वर्षा, मानसी व रेशू छपार थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के साथ त्यौहार मनाया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा व हेडमोर्रिर मुर्शीद खान की कलाई पर राखी बांधकर तिलक किया। और मिठाई भी खिलाई। प्रभारी निरीक्षक ने भी शिक्षिकाओं को उपहार व नगद धनराशि भेट की। एकल विधालय के संच प्रमुख लोकेश धीमान ने बताया कि पुलिसकर्मी त्योहारों पर भी अपने परिजनों से दूर रहकर हमारी रक्षा करते है। इसलिए उनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर एसआइ शौकीन खां, भाजपा के बरला मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, राजकुमार त्यागी, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी