पूर्व सैनिक, शिक्षक, संत व समाजसेवी सम्मानित

शुकतीर्थ स्थित प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीयविश्वविद्यालय शाखा पर चल रहा श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव संपन्न होने पर गुरुवार को पूर्व सैनिकों जनप्रतिनिधियों शिक्षकों संतों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों एवं ब्रह्मकुमारी बहनों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर अंधविश्वास मिटाने का भी संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:59 PM (IST)
पूर्व सैनिक, शिक्षक, संत व समाजसेवी सम्मानित
पूर्व सैनिक, शिक्षक, संत व समाजसेवी सम्मानित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीयविश्वविद्यालय शाखा पर चल रहा श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव संपन्न होने पर गुरुवार को पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, संतों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों एवं ब्रह्मकुमारी बहनों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर अंधविश्वास मिटाने का भी संकल्प लिया।

बिजनौर से आई बीके सुरेश बहन ने कहा कि संसार के प्राणी मात्र के कल्याण के लिए देशभर में अनेक ब्रह्म कुमारी बहनें सर्वस्व त्याग कर हेल्थ-वेल्थ-हैप्पी जीवन जीने की कला सिखा रही हैं। संयोजक बीके प्रवेश बहन ने कहा कि साधना के बिना मनुष्य का जीवन निरर्थक है। मुख्य अतिथि समाजसेवी नवीन त्यागी, योगिनी मां राजनंदेश्वरी, महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याणदेव डिग्री कालेज-मोरना के प्राचार्य डा. आरपीएस मलिक, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुरेश चंद त्यागी, शिवसेना युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राबिन पाल, वेदवीर सिंह आदि को ब्रह्मकुमारी बहनों ने विजय तिलक कर ईश्वरीय सौगात भेंट की। देवबंद से आई बीके सुधा बहन, हल्दौर से आई बीके नीरज बहन, नूरपुर से आई बीके रीता बहन, देहरादून से आई बीके आशा बहन, परी बहन, श्रवण कुमार, शिल्पी, खुशी, आरती, मनीषा निधि, बाला, रवीना, कमल, सुधीश फौजी, मांगेराम, जय प्रकाश त्यागी, दिनेश व विजय आदि मौजूद रहे। संचालन सार्थक ने किया।

अर्धसैनिक बल के जवानों को मिले शहीद का दर्जा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कंफेडरेशन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में अर्धसैनिक बलों के जवानों ने मांगों को लेकर बुढ़ाना कस्बे के डाक बंगले पर सभा की। सभा में सीआरपीएफ, आइटीबीपी आदि के सेवानिवृत्त जवान उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि 24 घंटे देश की रक्षा कर रहे अर्धसैनिक बलों के जवानों को पेंशन मिलनी चाहिए। संगठन महासचिव रणवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी दीवाली पर छत्तीसगढ़ भी जाएं जहां आए दिन अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद होते हैं। वक्ताओं ने देश की रक्षा करते हुए दिवंगत होने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा, अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड गठन व सेवानिवृत्त जवानों को पेंशन देने की मांग की। सेवानिवृत्त जवानों ने तहसील में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अजय कुमार को सौंपा। इस दौरान संगठन अध्यक्ष एचआर सिंह, रालोद क्षेत्रीय महासचिव बाली त्यागी, संजय शर्मा, रामकुमार व जीतेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी