जुलूस-ए-अलम व जुलजुनाह निकाला

खतौली : जैन नगर में शिया समाज के लोगों ने जुलूस-ए-अलम और जुलजुनाह निकाला। जुलूस में सोगवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 12:23 AM (IST)
जुलूस-ए-अलम व जुलजुनाह निकाला
जुलूस-ए-अलम व जुलजुनाह निकाला

खतौली : जैन नगर में शिया समाज के लोगों ने जुलूस-ए-अलम और जुलजुनाह निकाला। जुलूस में सोगवारों ने दहकते अंगारों और छुरियों का मातम किया। इस मौके पर मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास लखनऊ ने कहा कि इस्लाम दहशतगर्दी का मजहब नहीं है।

जैन नगर स्थित मस्जिद अमीर उल मोमिनीन में मजलिस हुई, इसमें मौलाना यासूब ने कहा कि इस्लाम में दहशगर्दी की जगह नहीं है। रसूल ए पाक ने दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। हजरत इमाम हुसैन ने दुनिया के सबसे बड़े दहशतगर्द यजीद के आगे नहीं झुके। उन्होंने अपने साथियों के साथ कुर्बानी देकर इंसानियत को बचाया। मजलिस के बाद जुलूस-ए-अलम, जुलजुनाह बरामद हुआ। जुलूस में सोगवारों ने पहले दहकते अंगारों पर मातम किया। इसके बाद छुरियों से मातम कर अपने जिस्म को लहूलुहान किया। बच्चों की टोली ने भी छुरियों का मातम किया। मजलिस में पूर्व मंत्री ईसा रजा व शिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएम जाफरी मौजूद रहे। जुलूस गली नं. एक व दो से होता हुआ वापस मस्जिद पर संपन्न हुआ। जुलूस में अंजुमन फरोग-ए-अजा महलका, अंजुमन अब्बासिया, मोरना और अंजुमन खुमैनी खतौली के नोहेख्वानों ने नोहे पढ़े, जिन पर सोगवारों ने सीनाजनी की। जुलूस में दिलशाद हुसैनी, रजी हैदर, नजर मोहम्मद, कलीम हैदर, हाजी सरदार हुसैनी, अरशद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी