समाज को खोखला कर रहे नशे के सौदागर

पड़ोसी जिलों और राज्यों से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे तस्कर और माफिया युवाओं की नसों में जहर घोल रहे हैं। पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। आए दिन पुलिस नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों को सींखचों के पीछे भेज रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:00 AM (IST)
समाज को खोखला कर रहे नशे के सौदागर
समाज को खोखला कर रहे नशे के सौदागर

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पड़ोसी जिलों और राज्यों से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे तस्कर और माफिया युवाओं की नसों में जहर घोल रहे हैं। पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। आए दिन पुलिस नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों को सींखचों के पीछे भेज रही है।

बीते ढाई साल से जिले में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी है। पुलिस नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके तस्कर और माफिया चोरी-छिपे काला कारोबार करने में जुटे हैं। नशीले पदार्थो के सौदागर पड़ोसी जिलों और राज्यों से चरस, स्मैक और डोडा पोस्त जैसे नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं। आए दिन पुलिस नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों को दबोचकर गिरफ्तार कर रही है। नशीले पदार्थो की तस्करी के मद्देनजर बार्डर के थानों जैसे तितावी, बुढ़ाना और पुरकाजी, रामराज पुलिस को दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले वाहनों की सघनता से तलाशी लेने के आदेश हैं। भांग के ठेके की आड़ में बिकती थी चरस

जिले में आबकारी विभाग की ओर से भांग की दुकानों के लिए ठेके छोड़े जाते हैं। बुढ़ाना, शहर, मीरापुर, शाहपुर व पुरकाजी समेत अन्य स्थानों पर भांग के ठेके हैं। पूर्व में इन ठेकों पर भांग की आड़ में धड़ल्ले से चरस बेची जाती थी, लेकिन एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले की कमान संभालने के बाद नशीले पदार्थो की तस्करी और बिक्री के मद्देनजर जिले में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की थी। तब से इन भांग के ठेकों पर चरस की बिक्री पर रोक लगी है। उक्त भांग के ठेकों में सिविल लाइन थानाक्षेत्र के भोपा रोड पुल के नीचे एक भांग के ठेके पर धड़ल्ले से चरस बेची जाती थी। एसएसपी के आदेश पर उक्त ठेके का लाइसेंस निरस्त कर ठेके को वहां से हटवा दिया था। दो साल पहले पकड़ी गई थी खेप

एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले का चार्ज संभालते ही नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के आदेश दिए थे और टीम का गठन किया था। वर्ष 2018 में पुलिस ने भांग के ठेकों पर बेचने के लिए लाइ गई नशे की बड़ी खेप पकड़ी थी। पुलिस ने भारी मात्रा में चरस, डोडा पोस्त, गांजा, स्मैक समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को दबोचा था। पुलिस ने कई लाख का सामान बरामद किया था। पकड़े गए आरोपितों ने नेपाल से नशे की खेप लाने की बात कही थी। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और बरामदगी

मुकदमा अभियुक्त

479 531

बरामदगी

चरस 54.268 किग्रा

गांजा 1561.87 किग्रा

डोडा 688.10 किग्रा

स्मैक 2.589 किग्रा

अफीम 4.55 किग्रा

नशीली गोलियां और इंजेक्शन 8,73,975

चार मेडिकल स्टोर सीज इन्होंने कहा..

जिले में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत टीम बनाकर नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। थानेदारों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले भांग के ठेकों पर समय-समय पर जांच के आदेश दिए गए हैं। बार्डर के थानों को विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- अभिषेक यादव, एसएसपी

chat bot
आपका साथी