ट्रैक्टर खाई में पलटने से चालक की मौत

मोरना कस्बा भोकरहेड़ी-छछरौली मार्ग पर अचानक ट्रैक्टर गहरी खाई में पलट जाने से चालक नीचे दबने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी भोपा में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST)
ट्रैक्टर खाई में पलटने से चालक की मौत
ट्रैक्टर खाई में पलटने से चालक की मौत

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। मोरना कस्बा भोकरहेड़ी-छछरौली मार्ग पर अचानक ट्रैक्टर गहरी खाई में पलट जाने से चालक नीचे दबने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी भोपा में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना के टावर कालोनी निवासी कुलदीप राणा (50 वर्ष) शुक्रवार की अपराह्न भोकरहेड़ी कस्बे से ट्रैक्टर खरीद कर घर लौट रहा था। गांव छछरौली वजीराबाद के पास संतुलन बिगड़ने ट्रैक्टर ईट भट्ठे की गहरी खाई में पलट गया। राहगीरों की मदद से चालक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी भोपा में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मूलरूप से हरिद्वार जिले के गांव मन्नाखेड़ी का रहने वाला है, जो बीते 20 वर्ष से अपने परिवार के साथ मोरना आकर रहने लगा था और ट्रैक्टर ट्राली से किराए का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक कुलदीप के पिता इसम सिंह, माता उर्मिला, पत्नी निशा, बेटी साक्षी, राशवी व बेटे विभु का रो-रो कर बुरा हाल है। जानलेवा हमले का आरोप, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर : जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव निवासी शमीम ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी अमरीन का निकाह हाशिमपुरा देवबंद निवासी सनव्वर के साथ दो साल पूर्व हुआ था। उसकी बेटी और पति में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि उन्हें विवाद के समझौते के लिए सनव्वर का छोटा भाई मनव्वर अपनी ससुराल बहेड़ी थाना कोतवाली नगर ले गया था। आरोप है कि यहां पर शाहरुख, खुर्शीद, मनव्वर और सनव्वर ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में वह, उसकी बेटी अमरीन और पुत्र घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। -जासं साइकिल चोरी करते रंगेहाथ दबोचा, पिटाई

मुजफ्फरनगर : कृष्णापुरी निवासी धर्मेद्र की साइकिल दुकान के बाहर खड़ी हुई थी। इसी बीच एक युवक साइकिल चोरी कर फरार होने की कोशिश करने लगा। धर्मेद्र की निगाह युवक पर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने साइकिल चोरी करने वाले युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया। पुलिस आरोपित को लेकर शहर कोतवाली आ गई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नौशाद निवासी खालापार बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया। -जासं दो ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

मुजफ्फरनगर : बहेड़ी गांव के जंगल में किसान चमनलाल और रूपराम के नलकूप पर लगे दो ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर सामान चोरी कर लिया गया। सुबह किसान खेत में पहुंचे तो चोरी का पता लगा। पुलिस ने छानबीन की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने जेई की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। -जासं

नशे की गोलियों समेत दो दबोचे

जेएनएन, मुजफ्फरनगर।

मीरापुर पुलिस ने शुक्रवार को भुम्मा गंगनहर पुल के निकट से बहसूमा थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी ईश्वर उर्फ मोनू पुत्र सुखबीर व सुरेश पुत्र मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दोनों के पास से 18 पत्ते नशे की गोलियां मिलीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी