कोरोना से बचाव को टीकाकरण महत्वपूर्ण, तुरंत लगवाएं

जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा ने कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की सलाह देते हुए टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि कोरोना से उपचार के लिए टीकाकरण कराना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:46 PM (IST)
कोरोना से बचाव को टीकाकरण महत्वपूर्ण, तुरंत लगवाएं
कोरोना से बचाव को टीकाकरण महत्वपूर्ण, तुरंत लगवाएं

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा ने कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की सलाह देते हुए टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि कोरोना से उपचार के लिए टीकाकरण कराना होगा। टीका लगवाने के बाद भी सतर्कता बरतनी होगी। संक्रमण से बचाव के लिए बाकी कदम भी उठाने होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, लोगों में सावधानी का स्तर घट रहा है। हालात के मद्देनजर जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि पहले से अधिक सतर्कता बरतनी होगी। बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डा. त्रिखा का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका विकसित हो चुका है। इसलिए जरूरी है कि टीकाकरण कराएं। संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे भी तरीके अपनाने होंगे। एक दूसरे से कम से कम छह फीट की शारीरिक दूरी बनाकर रखें। चेहरों पर मास्क लगाकर रखें, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें। लक्षण नजर आते ही कराएं टेस्ट

डा. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि लक्षण नगर आते ही कोरोना का टेस्ट कराना चाहिए। कहा कि बुखार या नजला, खांसी है तो संक्रमण हो सकता है। इसलिए कोरोना का टेस्ट कराएं। साथ ही चिकित्सक से उपचार भी कराएं। बेहतर रखें अपना खानपान

डा. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि अपना खानपान अच्छा रखें। संक्रमण के इस दौर में पौष्टिक भोजन करें तथा हरी सब्जियां तथा फलों का सेवन अधिक करें। गर्मियां शुरू हो गई हैं इसलिए लिक्विड डायट अधिक लें। पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें। नगर पंचायत ने कस्बे के बाजार को कराया सैनिटाइज

संवाद सूत्र, जानसठ : नगर पंचायत ने कस्बे के मुख्य बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन स्प्रे कराकर सैनिटाइज कराया। चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने बताया कि अब हर शनिवार को सैनिटाइजेशन कराया जाएगा ताकि कस्बे में कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से शरीरिक दूरी का पालन करने व घर से निकलने पर मास्क का उपयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी