निर्माणाधीन पुलों का डीएम ने किया निरीक्षण

भाकियू के चक्काजाम के चलते डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को गांव में चौपाल नहीं लगाई। अधिकारियों को कार्यालय में पहुंचकर विभागीय कामकाज निपटने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने जनपद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। काली नदी पर बन रहे पुल मोती झील पर निर्माणाधीन पुल तथा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:03 AM (IST)
निर्माणाधीन पुलों का डीएम ने किया निरीक्षण
निर्माणाधीन पुलों का डीएम ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर जेएनएन। भाकियू के चक्काजाम के चलते डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को गांव में चौपाल नहीं लगाई। अधिकारियों को कार्यालय में पहुंचकर विभागीय कामकाज निपटने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने जनपद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। काली नदी पर बन रहे पुल, मोती झील पर निर्माणाधीन पुल तथा शनि मंदिर के पास रामलीला टिल्ला न्याजुपुरा में निर्माणाधीन सेतु का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समय रहते पूर्ण करने की बात कही। कहा कि गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। यदि कहीं पर कार्य बाधित होता है सीधे उन्हें बताया जाए। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान सीडीओ आलोक यादव, एसडीएम सदर अनुज मलिक समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी