डीएम और एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण

डीएम एवं एसएसपी ने जिला जेल जाकर बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए उनका सामान भी चेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 11:10 PM (IST)
डीएम और एसएसपी ने  किया जेल का निरीक्षण
डीएम और एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीएम एवं एसएसपी ने जिला जेल जाकर बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए उनका सामान भी चेक किया। महिला बंदियों का हाल जानने के लिए जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला बैरक जाकर बंदियों व उनके बच्चों की भी पड़ताल की।

जिला जेल में अक्सर बंदियों के मोबाइल फोन प्रयोग करने सहित संदिग्ध सामान भीतर जाने आदि की शिकायतें आला अधिकारियों को मिलती रहती हैं। शुक्रवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला जेल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने महिला बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बंदियों को मिलने वाली सुविधा तथा उनके बच्चों की पढ़ाई तथा स्वास्थ्य आदि सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि देखा गया कि कोई बंदी जेल में मोबाइल फोन या अन्य संदिग्ध वस्तु तो प्रयोग में नहीं ला रहा। बताया कि उन्होंने जिला जेल में हास्पिटल तथा मैस आदि का भी निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक एके सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी