शुकतीर्थ में अस्थिया विसíजत करने आए श्रद्धालुओं से मारपीट

तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा में अस्थियां विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं के साथ नगरी केयुवकों ने मारपीट की। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया था। ग्रामीण जबरन एक आरोपित को पुलिस से छुड़ाकर ले गए। घायल श्रद्धालुओं ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की माग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:50 PM (IST)
शुकतीर्थ में अस्थिया विसíजत करने आए श्रद्धालुओं से मारपीट
शुकतीर्थ में अस्थिया विसíजत करने आए श्रद्धालुओं से मारपीट

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा में अस्थियां विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं के साथ नगरी केयुवकों ने मारपीट की। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया था। ग्रामीण जबरन एक आरोपित को पुलिस से छुड़ाकर ले गए। घायल श्रद्धालुओं ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की माग की।

मुफ्फरनगर के गऊशाला रोड मोहल्ला निवासी शुभम ने बताया कि रविवार शाम को वह अपने चार दोस्त दीपक मोहित, सुमित व रजत के साथ कार से अपनी दादी की अस्थियों को तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा में प्रवाहित करने गया था, तभी वहां के कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और छोटे हाथी में साइड मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने मौके से चार युवकों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद वह जमा हुई भीड़ एक युवक को निर्दोष बताकर पुलिस से जबरन छुड़ा कर ले गई। इसके बाद पुलिस तीन युवकों को थाने ले गई। प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जाच की जा रही है। उसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

महिला को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सुजड़ू गांव निवासी आसमा का निकाह दो साल पहले कुंगर पट्टी सुजड़ू निवासी जफरयाब के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुर, सास, जेठ, ननद ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आए दिन उसका उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि दहेज में दो लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर जफरयाब ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। कार लेकर फरार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। नोएडा निवासी रोहित ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शनिवार को नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर टैक्सी लेकर खड़ा था। तीन युवकों ने उसकी कार को सहारनपुर के लिए बुक किया। आरोप है कि रोहाना क्षेत्र में कार सवार युवकों ने लघुशंका के लिए कार को रुकवाया। वह भी कार से उतरकर लघुशंका के लिए गया था। इसी बीच युवक उसकी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कार की तलाश शुरू कर दी है। नशीले पदार्थ समेत दबोचा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस ने गुफरान निवासी जामियानगर को भारी मात्रा में गांजा समेत दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। आरोपित पर मुकदमा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज मुकदमे में बताया कि सात जून को उसकी पुत्री को गांव का उवेश, महसूर, सरताज व जान मोहम्मद फुसलाकर भगा ले गए। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला। स्वजन ने युवती की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी