माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

तीर्थनगरी शुकतीर्थ में शनिवार को माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे व जय गंगे मइया के जयघोष के साथ पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:36 PM (IST)
माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में शनिवार को माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने 'हर-हर गंगे' व 'जय गंगे मइया' के जयघोष के साथ पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन कर भक्तिभाव से श्रद्धापूर्वक प्रसाद चढ़ाया। कारगिल शहीद स्मारक व ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणदेवजी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर शत्-शत् नमन किया।

नगरी के गंगा घाट पर शनिवार की सुबह ही माघी पूर्णिमा के स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद शुकदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। श्रद्धालुओं ने महाभारतकालीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधा और परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। कारगिल शहीद स्मारक व ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणदेवजी महाराज की समाधि पर भी श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर शत्-शत् नमन किया। श्रद्धालुओं ने हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, मां पीतांबरा धाम, श्री गंगा मंदिर, दंडी आश्रम, अखंड धाम, मानव निर्माण योग आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना कर श्रद्धापूर्वक प्रसाद चढ़ाया। इसके अलावा नगरी के खिचड़ी वाले बाबा का आश्रम, उदासीन निर्वाण आश्रम, रविदास आश्रम आदि में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए गए। गंगा तट स्थित हनुमद्धाम नक्षत्र वाटिका में दर्शन करने को श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ रही। इस दौरान नगरी में मेले जैसा माहौल रहा। पुलिस चौकी प्रभारी सुनील शर्मा पुलिस बल के साथ नगरी में घूमते रहे। नशे के खिलाफ बाडी बिल्डिग प्रतियोगता का आयोजन

संवाद सूत्र, पुरकाजी : कस्बे में आयोजित बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता में 'मिस्टर मुजफ्फरनगर' और 'मिस्टर पुरकाजी' का चयन होगा। कार्यक्रम नशे के खिलाफ आंदोलन के चलते आयोजित किया जा रहा है।

जीटी रोड स्थित हाजी उबैद हसन बैंक्वेट हाल में रविवार (आज) को बाडी बिल्डिग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। आयोजकों की ओर से शहजाद तुर्क ने बताया कि नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शाम चार बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में 'मिस्टर मुजफ्फरनगर' के चयन का शुभारंभ देवेंद्र पंवार तथा 'मिस्टर पुरकाजी' का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह करेंगे। बताया कि 55 से 90 किलो वजन के प्रतियोगी इसमें भाग लेंगे। जिले व कस्बे के युवा बाड़ी बिल्डर में प्रदर्शन करेंगे। राहत खान व कामेश्वर त्यागी जज रहेंगे। कार्यक्रम में बाहर से आए गायक रंगारंग प्रस्तुति देंगे। इस दौरान राशिद, गुड्डू प्रधान व रिहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी