जिला पंचायत सदस्य जरीन पर मुकदमे के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन

जिला पंचायत के वार्ड 41 की सदस्य जरीन के विरुद्ध नई मंडी कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में विपक्षी दल सपा रालोद तथा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर सियासी लाभ लेने के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:06 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्य जरीन पर मुकदमे के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन
जिला पंचायत सदस्य जरीन पर मुकदमे के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड 41 की सदस्य जरीन के विरुद्ध नई मंडी कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में विपक्षी दल सपा, रालोद तथा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर सियासी लाभ लेने के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि वार्ड 41 की निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जरीन व उनके देवर मखियाली निवासी सपा पदाधिकारी नियाज हैदर पर थाना नई मंडी पुलिस ने संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड. रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, आजाद समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष अली जैदी, पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य वरिष्ठ सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओ के साथ एसएसपी व डीएम कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताते हुए फर्जी मुकदमे को समाप्त करते हुए दमन व उत्पीड़न की कार्रवाई रोकने की मांग की। विपक्षी दलों के नेताओं ने एसपी सिटी, एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में बहुमत नहीं जुटा पा रही। आरोप लगाया कि अपनी हार देखकर भाजपा नेता पुलिस प्रशासन के जरिये विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न कर तथा गुंडागर्दी से उनके वोट लेने का दबाव बना रही है।

विपक्षी नेताओं ने तत्काल फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न रोकने की मांग करते हुए कहा कि यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दल लामबंद होकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, अमरनाथ सिंह पाल, ़िफरोज अंसारी, सईदुज्जमा, डा. नूर हसन सलमानी, युवा सपा नेता संदीप धनगर, शिवम त्यागी, नियाज हैदर, सावन कुमार, हसीब राणा, नासिर राणा, डा. इसरार अल्वी, शमी खान, लोकेश कश्यप, मीर हसन, नवेद रंगरेज, हाजी गुफरान तेवड़ा, उमर खान, अर्जुन कश्यप, सलमान त्यागी, संजीव शास्त्री व शगुन पाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी