चौकीदार की पेड़ के नीचे दबकर मौत

खतौली के लाड़पुर गांव में सोमवार देर रात जला हुआ पेड़ उखड़कर गिरने से चौकीदार की मौत हो गई। स्वजन में कोहराम मचा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:55 PM (IST)
चौकीदार की पेड़ के नीचे दबकर मौत
चौकीदार की पेड़ के नीचे दबकर मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली के लाड़पुर गांव में सोमवार देर रात जला हुआ पेड़ उखड़कर गिरने से चौकीदार की मौत हो गई। स्वजन में कोहराम मचा है।

लाड़पुर गांव निवासी विपिन शर्मा गांव का चौकीदार था। बुधवार रात गांव में मौत हो गई थी। विपिन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार में गया था। शमशान घाट के निकट पेड़ में आग लग रही थी। उसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। उनके आने तक वह पेड़ के पास खड़ा रहा। इस दौरान पेड़ उखड़कर उसके ऊपर गिर गया। पुलिस ने पेड़ हटवाकर उसे निकाला। विपिन को चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत बताया। विपिन की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। बताया कि आग बुझाने के दौरान पेड़ उखड़कर उसके ऊपर गिरा है। मीट विक्रेता से मारपीट में चार पर मुकदमा दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा के सीकरी गांव में मीट विक्रेता व भाकियू तोमर संगठन के पदाधिकारी से मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पर पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में मीट विक्रेता व भाकियू तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष शान मोहम्मद के साथ आधा दर्जन आरोपितों के मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें गांव के लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद भाकियू तोमर में रोष फैल गया था और उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपितों यासीन उर्फ सीना, शाहवेज, शाहिद व साकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी गई है। आरोपित घरों से फरार हैं। मारपीट में दो गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। चरथावल में घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना क्षेत्र के दधेड़ू गांव में एक दिन पूर्व आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक आरोपित वामिश व नदीम को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। वहीं कुटेसरा गांव में आपसी रंजिश में विवाद के चलते वसीम पुत्र मुरसलीन व सलमान पुत्र शाहनजर कुटेसरा को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी