साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराए 70 हजार

बहादरपुर गढ़ी निवासी अवतार सिंह से साइबर ठगों ने एटीएम क्लोन के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये की नकदी उनके खाते से साफ कर दी। पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना-पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:54 PM (IST)
साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराए 70 हजार
साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराए 70 हजार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बहादरपुर गढ़ी निवासी अवतार सिंह से साइबर ठगों ने एटीएम क्लोन के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये की नकदी उनके खाते से साफ कर दी। पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना-पत्र दिया। टीम ने बैंकिग लोकपाल को अवगत कराते हुए पीड़ित के खाते में 50 हजार वापस करा दिए। उधर, शाहपुर कस्बा निवासी देवव्रत के खाते से ठग ने मनी रिक्वेस्ट के माध्यम से बीस हजार साफ कर दिए। साइबर हेल्प सेंटर ने उसके खाते में भी 20 हजार रुपये वापस कराए।

महिला सहित तीन गोकश को भेजा जेल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। ककरौली पुलिस ने कम्हेड़ा गांव में रईस के मकान में दबिश देकर रहीस पुत्र मंजूरा, महताब पुत्र रहीस व वरिशा पत्नी रहीस को गिरफ्तार कर गोवंश का एक कुंतल मांस, गाय की खाल व कटान के उपकरण बरामद किए। आरोपित शाहिद पुत्र सैदा निवासी कम्हेड़ा तैयब पुत्र रफीक कुरैशी, शोएब पुत्र तय्यब निवासी तेवड़ा थाना ककरौली भाग गए। पकड़े गए आरोपितों को जेल भेजा गया। एक गिरफ्तार, पोनी बंदूक बरामद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा एसएसआइ राजकुमार राणा ने बताया कि 20 सितंबर की रात मलपुरा के जंगल में आठ नलकूप पर चोरी हुई थी। पुलिस ने राजफाश करते हुए भोपा निवासी शादाब को चोरी के तार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उप निरीक्षक वीरनारायण सिंह ने आरोपित किशनपुर निवासी हामिद को गिरफ्तार कर पोनी बंदूक बरामद किया है। आरोपित को जेल भेजा गया है। घर में घुसकर किया लहुलूहान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। दत्तियाना गांव निवासी अभिषेक राठी शनिवार सुबह बाइक पर दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था। रास्ते में गांव का मोबीन ट्रैक्टर पर लिटर डालने वाली मशीन लेकर जा रहा था। साइड देने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। लोगों ने बीच-बचाव करवाकर अभिषेक को घर भेज दिया। आरोप है कि कुछ समय बाद मोबीन, नफीश, नईम, आसिफ व सिराज ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर घर में घुसकर धारदार हथियार से हमलाकर कर अभिषेक को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया और मोबीन का भी मेडिकल कराया है।

chat bot
आपका साथी