सुबह के समय बाजारों में भीड़, दोपहर में सन्नाटा

सुबह के समय बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाजार खुलते ही लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं। दाल मंडी पान मंडी सब्जी मंडी समेत अन्य स्थानों पर स्थित किरयाना की दुकान पर दिन निकलते ही सामान खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है। हालांकि दोपहर में बाजार बंद होने के कारण सन्नाटा पसर जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:41 PM (IST)
सुबह के समय बाजारों में भीड़, दोपहर में सन्नाटा
सुबह के समय बाजारों में भीड़, दोपहर में सन्नाटा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सुबह के समय बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाजार खुलते ही लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं। दाल मंडी, पान मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य स्थानों पर स्थित किरयाना की दुकान पर दिन निकलते ही सामान खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है। हालांकि दोपहर में बाजार बंद होने के कारण सन्नाटा पसर जाता है।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में लागू लाकडाउन में सुबह के समय किरयाना, डेयरी, सब्जी और फलों की दुकानों को खोलने की छूट मिली हुई है। इस अवधि में इन दुकानों पर सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए दिन निकलते ही बाजारों का रुख करते हैं। बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ किरयाना की दुकानों पर रहती है। उधर, दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। दुकानों पर रहा पुलिस का पहरा

कुछ दुकानदार लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए निर्धारित अवधि के बाद भी दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। सोमवार को शहर कोतवाली, थाना सिविल लाइन और नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बाजारों में गश्त किया तो निर्धारित अवधि के बाद कई दुकानदार चोरी-छिपे सामान बेचते हुए नजर आए। तीनों थानों की पुलिस ने दस दुकानदारों के खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था। इसके चलते मंगलवार को पुलिस बाजारों में लगातार गश्त कर दुकानों पर निगाह रखे रही। इतना ही नहीं बाजारों में पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है ताकि व्यापारी दुकान न खोल सकें। अधिकारी करते रहे भ्रमण

लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तमाम प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी शहर का भ्रमण कर लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील करते रहे।

chat bot
आपका साथी