हरिद्वार से आई महिला को लेकर हुआ जमकर बखेड़ा

भोपा (मुजफ्फरनगर) : हरिद्वार से आई महिला को लेकर निरगाजनी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Feb 2018 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 11 Feb 2018 11:28 PM (IST)
हरिद्वार से आई महिला को लेकर हुआ जमकर बखेड़ा
हरिद्वार से आई महिला को लेकर हुआ जमकर बखेड़ा

भोपा (मुजफ्फरनगर) : हरिद्वार से आई महिला को लेकर निरगाजनी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर बखेड़ा हुआ। जानकारी मिलने पर पहुंचे महिला के पति ने उसके डांटने पर नाराज होकर घर से आने की जानकारी दी। उधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी महिला के साथ विवाह करके हरिद्वार से लाने की बात बताई। पुलिस तीनों को थाने ले गई और जांच में जुट गई।

भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गांव में रविवार की सुबह पहुंची शादीशुदा महिला ने बताया उसका नाम रूपाली है और वह हरिद्वार के जियोपोत्ता गांव की रहने वाली है। पड़ोस के गांव कुछ लोग उसे हरिद्वार से बहका कर ले आए थे। वह बड़ी मुश्किल से उनके चंगुल से छूट कर आई है। ग्रामीणों ने उसकी पीड़ा सुनते हुए मोबाइल से उसके पति से बात करा दी। कुछ देर बाद धीराहेड़ी गांव के कुछ लोग महिला को ढूंढते हुए गांव में पहुंच गए और उनमें से एक युवक ने महिला को हरिद्वार से विवाह कर लाने की बात कही, जिसमें उनके 80 हजार रुपये भी खर्च हुए है। इसी बीच हरिद्वार से पहुंचे दयाशंकर नाम के युवक ने बताया कि वह उसकी पत्नी है और उनसे पांच वर्ष का बच्चा भी है। गत शुक्रवार को उसने पत्नी को डांट दिया था, जिस पर वह नाराज होकर घर से चली गई थी। दोनों पक्षों में हंगामा होने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर यूपी-100 पुलिस गांव में पहुंच गई और तीनों को थाने ले गई। सूचना पर रूपाली के माता-पिता उसके पांच वर्षीय बेटे दिव्यांश को लेकर थाने पहुंच गए और बताया कि उन्होंने 2010 में उसकी शादी दयाशंकर के साथ की थी, जो उनके गांव में ही रहता है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और गणमान्य लोग समझौता कराने में जुटे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय ¨सह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी