कोरोना से खौफ खा गए जरायमपेशा, घट गया अपराध का ग्राफ

जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ जरायमपेशा भी कोरोना से खौफ खा गए हैं। कोरोना के खौफ का आलम यह है कि अपराधी दुबक गए हैं जिस कारण जनपद में अपराध का ग्राफ काफी नीचे चला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:42 PM (IST)
कोरोना से खौफ खा गए जरायमपेशा, घट गया अपराध का ग्राफ
कोरोना से खौफ खा गए जरायमपेशा, घट गया अपराध का ग्राफ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ जरायमपेशा भी कोरोना से खौफ खा गए हैं। कोरोना के खौफ का आलम यह है कि अपराधी दुबक गए हैं जिस कारण जनपद में अपराध का ग्राफ काफी नीचे चला गया है। लाकडाउन का पालन कराने के लिए 24 घंटे सड़कों पर उतरी पुलिस ने अपराध का ग्राफ नीचे आने से राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस की गश्त बदस्तूर जारी है। पिछले एक पखवाड़े की बात की जाए तो शहर से लेकर देहात तक जनपद के थानों में आपसी संघर्ष के अलावा लूट, चोरी या डकैती का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। शहर के साथ-साथ कमोबेश देहात के यही हालात है।

बीते साल लाकडाउन में खूब हुई थी ठायं-ठायं

बीते साल भी कोरोना के कहर के कारण जनपद में लाकडाउन लगाया गया था, लेकिन लाकडाउन में भी पुलिस और बदमाशों के बीच खूब ठायं-ठायं हुई थी। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक दर्जन से ज्यादा गोतस्कर और इनामी बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। बड़ी संख्या में इनामी और वांछित चल रहे लोगों को जेल भेजा गया था। चुनावी तैयारी आ रही पुलिस के काम

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बड़े पैमाने पर निरोधात्मक कार्रवाई की थी। इसके अलावा बड़े पैमाने पर लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। दो सौ से ज्यादा शातिरों को जिला बदर किया गया था। चुनाव के मद्देनजर की गई पुलिस की कार्रवाई के कारण अपराधी दुबके रहे और मौजूदा वक्त में ज्यादातर अपराधी जेल में है। इसके अलावा चुनाव के बाद भी पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बदस्तूर कर रही है। ---

अलर्ट है पुलिस : एसएसपी

एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बड़े पैमाने पर शातिरों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसके चलते चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। मौजूदा समय में पुलिस लाकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ शहरी और देहात क्षेत्र में अलर्ट है। पुलिस की गश्त बदस्तूर जारी है। जिस कारण अपराध में कमी आइ है। --संदीप

chat bot
आपका साथी