जटवाड़ा में दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

मुजफ्फरनगर जेएनएन। क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में पिछले तीन दिनों से खेत की डोल पर एक पेड़ लगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:29 PM (IST)
जटवाड़ा में दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल
जटवाड़ा में दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में पिछले तीन दिनों से खेत की डोल पर एक पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद तनाव बना हुआ था। शुक्रवार सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और भिड़ गए। संघर्ष में एक दर्जन लोग घायल हो गए।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में तीन दिन पूर्व हुसैन अहमद व प्रवेज के बीच खेत की डोल में एक पेड़ लगाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। गत गुरुवार को भी दोनों पक्षों में कहासुनी वह मारपीट की नौबत आ गई थी। सूचना पर ककरौली पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया था। परंतु ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के चलते देर रात दोनों पक्षों को समझौते के आधार पर छोड़ दिया गया। शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे मोनिस पुत्र अकरमअली अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। गांव में ही रास्ते में साइड को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज वह मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में अकरमअली, मोनिश, आबिद, महताब, प्रवेज, वाजिद, सद्दाम, भूरा आदि घायल हो गए। अमजद ने यूपी 112 पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही यूपी 112 पुलिस और ककरोली पुलिस ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि झगड़े के दौरान एक राउंड हवाई फायरिग भी हुई। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है। ककरौली थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया की एक पेड़ लगाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी