राष्ट्र-समाज की अमूल्य धरोहर व निधि हैं बच्चे : ओमानंद

मोरना कस्बे में ए टू जेड प्ले स्कूल का उद्घाटन करते हुए श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि बच्चे राष्ट्र और समाज की अमूल्य धरोहर एवं निधि होते हैं। बच्चे बचपन में जो कुछ भी सीख लेते हैं आगे चलकर उसी से जीवन का निर्वहन करते हैं। बच्चे एक अच्छे समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव होते हैं। बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएं तभी उनका भविष्य उज्ज्वल हो पाएगा। बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करना एक ज्ञान यज्ञ है। ज्ञान यज्ञ सबसे बड़ा यज्ञ है। शिक्षा एक प्राकृतिक संस्कार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:58 PM (IST)
राष्ट्र-समाज की अमूल्य धरोहर व निधि हैं बच्चे : ओमानंद
राष्ट्र-समाज की अमूल्य धरोहर व निधि हैं बच्चे : ओमानंद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मोरना कस्बे में ए टू जेड प्ले स्कूल का उद्घाटन करते हुए श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि बच्चे राष्ट्र और समाज की अमूल्य धरोहर एवं निधि होते हैं। बच्चे बचपन में जो कुछ भी सीख लेते हैं आगे चलकर उसी से जीवन का निर्वहन करते हैं। बच्चे एक अच्छे समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव होते हैं। बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएं तभी उनका भविष्य उज्ज्वल हो पाएगा। बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करना एक ज्ञान यज्ञ है। ज्ञान यज्ञ सबसे बड़ा यज्ञ है। शिक्षा एक प्राकृतिक संस्कार है। आज ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है, जो मनुष्य का सर्वागीण विकास करे। बौद्धिक और मानसिक विकास कर अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाए। शिक्षा एक बाल केंद्रित प्रकिया है। शिक्षक का कर्तव्य है कि वह बच्चों में सत्यता, सादगी, ईमानदारी, अहिसा, परोपकारिता, देशभक्ति, कर्तव्य परायणता व नैतिकता जैसे दिव्य गुण बच्चों के मन-मस्तिष्क में विकसित करने की शिक्षा प्रदान करे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् डा. हरपाल सिंह पंवार ने कहा कि माता-पिता ही बच्चे के सबसे पहले गुरु होते हैं, जो शिक्षा प्रदान करते है। माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। बच्चे के सामने अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए, क्योंकि वह मां-बाप से ही सीखते हैं। समारोह में कवि रामकुमार शर्मा, न्यू आर्य कन्या पब्लिक इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रमा राठी, डा. बलराम पाल, हवा सिंह, अनिल कुमार, डायरेक्टर जीतेंद्र कुमार अरोरा, पिटू अरोरा, प्रधानाचार्या दुर्गेश शर्मा, प्रदीप कुमार, केवी सिंह, पूजा, लवकेश, बबीता पाल, संजीव अरोरा, अरविद, डा. अलका, भावना, सुनीता मनीषा, अंकित व आकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी