खेलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रकुलर रोड स्थित लीडा किड्स गार्डन में सोमवार को स्पोर्टस डे मनामा गया। जिसमें बच्चों ने अनेक दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबन्धक अनूप सिहं वर्मा ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:56 PM (IST)
खेलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
खेलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सरकुलर रोड स्थित लीडा किड्स गार्डन में सोमवार को स्पोर्टस डे मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अनेक दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबन्धक अनूप सिहं वर्मा ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इसके बाद बच्चों ने खेलों में प्रतिभाग किया। साधारण दौड़, दौड़, चम्मच दौड, लॉग जंप, हाई जम्प आदि खेलों का आयोजन हुआ। इसके साथ ही टंगे हुए फलों को बच्चों को उछल कर तोड़ने की प्रतियोगिता रखी गई। खेलों के साथ बच्चों ने खूब आनन्द लिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रबंधक अनूप सिंह पमी ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों को खेलों में भी भाग लेना चाहिए। जिससे वे मानसिक और शारीरिक तौर पर किट रहते है। अन्त में सभी बच्चों को मिठाईयों और टॉकी बांटी गई। कार्यक्रम में शिखा, साक्षी, रश्मि, गुंजन, नेहा, अलका आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी