CM Visit in Muzaffarnagar : मुख्‍यमंत्री ने कहा, पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे, हम गंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं

Ganga Yatra in Muzaffarnagar मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की गंगा यात्रा के लिए मुजफ्फरनगर के जनपदवासियों में भी उत्साह है। रामराज पहुंचे सीएम योगी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 02:08 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 04:27 PM (IST)
CM Visit in Muzaffarnagar :  मुख्‍यमंत्री ने कहा, पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे, हम गंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं
CM Visit in Muzaffarnagar : मुख्‍यमंत्री ने कहा, पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे, हम गंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रामराज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा क‍ि पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकालने दी जाती थी अब हम गंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं। मां गंगा आस्था के के साथ-साथ अर्थव्यवस्था की प्रतीक हैं। योगी ने गांव व शहर के लोगों से गंगा यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया। कहा क‍ि सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

क‍िसानों को द‍िया धन्‍यवाद

सरकार ने गरीबों को विद्युत कनेक्शन दिया शौचालय और आयुष्मान योजना का लाभ दिया। सीएम ने मुजफ्फरनगर के किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने 128 वैरायटी का गुड़ बनाया है। इसकी ब्रांडिंग गंगा के प्रसास के रूप में विश्‍व में की जाएगी। कहा क‍ि गंगा के बिना हमारा न धर्म पूरा होता है और न ही कामनाओं की सिद्धि होती है। इसके बिना मुक्ति भी नहीं मिलती। बताया क‍ि रामराज को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। विधानसभा चुनाव से पहले यह मांग पूरी हो जाएगी। इससे पूर्व रास्‍ते में योगी ने तीन स्‍थानों पर रुककर लोगों से बात भी की। भारत माता के संबोधन के साथ संबोधन खत्‍म। यहां से हेलीकाप्‍टर से हुए रवाना।

chat bot
आपका साथी