केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटावा में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान एवं विधायक उमेश मलिक ने शहीद अंकित शर्मा के नाम पर बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटावा में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान एवं विधायक उमेश मलिक ने शहीद अंकित शर्मा के नाम पर बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं ने गांव इटावा पहुंच कर शहीद अंकित शर्मा के नाम पर बनने वाले मार्ग का शिलान्यास किया। सांसद संजीव बालियान ने कहा कि दिल्ली दंगों में शहीद हुए आइबी के जवान अंकित शर्मा के नाम पर गांव में सीसी सड़क बनाने की घोषणा की गई थी। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवान अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीद अंकित के पिता रविंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, हिमांशु संगल, अंकुश राठी, विनोद सैनी, मोनू मलिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी