परीक्षा परिणाम देखकर खिले चेहरे.अब आगे की तैयारी

जनपद में सीबीएसई का रिजल्ट देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। देहात क्षेत्र में भी कई बच्चों ने स्कूल टॉप किया। ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:07 AM (IST)
परीक्षा परिणाम देखकर खिले चेहरे.अब आगे की तैयारी
परीक्षा परिणाम देखकर खिले चेहरे.अब आगे की तैयारी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जनपद में सीबीएसई का रिजल्ट देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। देहात क्षेत्र में भी कई बच्चों ने स्कूल टॉप किया। ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।

जानसठ: आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। अंशी 91.2 फीसदी अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि तान्या 90.8 फीसदी लेकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रही। जबकि तीसरे स्थान के लिए 90.2 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से वृन्दा व तान्या रहे। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चे शतप्रतिशत उत्तीर्ण हुए है।

सिखेड़ा: सीबीएसई कक्षा 12 के रिजल्ट में गोल्डन बेल्स के बच्चों ने शत प्रतिशत बाजी मार ली। सांइस वर्ग पीसीएम में अर्पित धीमान 86 फीसदी, अली खान 84 फीसदी व वैभव चौधरी 81 फीसदी अंक लेकर क्रमश प्रथम दित्तीय व तीसरे स्थान पर रहे। सांइस वर्ग पीसीबी में आयुशी 85 फीसदी, साक्षी सहरावत 82 फीसदी स्थान प्राप्त किया। जबकि कामर्स में दिव्यांशी 82 फीसदी, रिया दुहन 81 फीसदी व शिवांगी 76 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

चरथावल: नालंदा पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। छात्रा सदफ अंसारी ने विज्ञान वर्ग में 95.4 प्रतिशत लेकर प्रथम, दिव्या वर्मा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा श्रुति त्यागी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। वही वाणिज्य वर्ग में ईशु त्यागी 94.2प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, दिक्शी पुंडीर 91.2प्रतिशत द्वितीय व आयुषी त्यागी 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।

बुढ़ाना: मैपल्स एकेडमी स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। छात्र अनिकेत सिंह ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्नेहा गर्ग और हर्षित तायल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। 96.8 प्रतिशत अंक के साथ उज्ज्वल अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। कस्बे के डीएवी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा। हिमांशु सहरावत ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। विकास ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं आशीष और नोमान 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

मोरना: इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना में सीबीएसई के कक्षा 12 के परिणाम में सुहानी ठाकरान ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया तथा खुशी सहरावत ने 95.6 प्रतिशत, प्रिन्सी शर्मा ने 93.2 प्रतिशत, उज्जवल शर्मा ने 92 प्रतिशत, हर्ष गोलयान ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सैंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा कासमपुरा की 12 वीें छात्रा दीपाली सहरावत ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को टॉप किया तथा छात्र हर्षित रघुवंशी 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे, विजेता राठी 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।

मीरापुर: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में कामर्स वर्ग की छात्रा निधी चौधरी व साइंस वर्ग की छात्रा ईशा अरोरा ने विद्यालय में सर्वाधिक 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। साइंस वर्ग की छात्रा अदिति सुखीजा व छात्र विवेक सैनी ने 95.6 प्रतिशत अंक व कॉमर्स वर्ग में प्रियल माहेशवरी ने 95.6 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया। साइंस वर्ग में किरन चौधरी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शिखर शिक्षा सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र प्रशांत सिंह पंवार ने 97.4 प्रतिशत, अबुल वफा ने 91.6 प्रतिशत, मोहम्मद आकिब ने 88.2 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग की अर्शदीप कौर ने 95.6 प्रतिशत, सोनाक्षी डुमरा तथा उनसा खान ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साथ ही जीव विज्ञान वर्ग की अंशिका धीमान ने 92.8 प्रतिशत, उवेश अंसारी ने 87.4 प्रतिशत तथा सौम्या धीमान ने 87. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

खतौली: परीक्षा परिणाम को देखकर स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावक भी खुश नजर आए। मेपल्स एकाडमी में विज्ञान वर्ग के छात्र वासु राठी ने 97 प्रतिशत अंक लेकर टाप किया है, वहीं छात्र कामर्स वर्ग के छात्र गुरुवचन ने 95. 6 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग की छात्रा वेदांशी चौधरी ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उधर, श्रीराम पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय के गणित वर्ग की छात्रा नीलाक्षी राठी ने 95.2 प्रतिशत, निकिता चौहान ने 92 प्रतिशत, प्रेरणा 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जीव विज्ञान वर्ग में आयुषि आर्य ने 87.00, अनिकेत शर्मा ने 85.00 और सौरभ पटेल ने 83 फीसद अंक हासिल किए। जबकि कामर्स वर्ग में छात्रा दीपांशी ने 84, साक्षी ने 81, माही चंद्रवंशी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्र अनंत जैन ने 93.6, अदिति चंदेल 91.2, निष्ठा अहलावत ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य सुबोध कुमार, प्रबंधक कुलदीप त्यागी, अध्यक्ष निरंजन अहलावत ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

chat bot
आपका साथी