अभियान चलाकर बकायेदारों के काटे कनेक्शन

पुरकाजी में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों को चेतावनी देकर कनेक्शनों को अस्थाई रूप से काट दिया। अभियान के दौरान बिजली चोरी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। विभागीय लोग फोन पर उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:29 PM (IST)
अभियान चलाकर बकायेदारों के काटे कनेक्शन
अभियान चलाकर बकायेदारों के काटे कनेक्शन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों को चेतावनी देकर कनेक्शनों को अस्थाई रूप से काट दिया। अभियान के दौरान बिजली चोरी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। विभागीय लोग फोन पर उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील कर रहे हैं।

विभाग की ओर से कस्बे में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। एसडीओ अजय यादव ने बताया कि काफी समय से बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन अस्थाई रूप से काटे गए हैं। दस हजार से अधिक के बकाया वालों को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया कि करीब 50 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हुई तो तुरंत ही 27 ने बिल जमा कर दिया। बिल जमा न करने वालों की केबिल उतार दिए गए। बताया कि उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट देकर बकाया बिल की किस्त बना दी गई थी, फिर भी लोग जमा करने में लापरवाही बरत रहे हैं। यादव ने बताया कि शासन के आदेश पर बकाया बिल वालों को विभाग की ओर से फोन कर पैसे जमा करने को कहा जा रहा है। जेई जावेद अख्तर, टीजी-2 अंकित कुमार, मुकेश चौधरी, नसीम अहमद, प्रीतम कुमार, ओंकार सिंह, आफताब आलम, अंशुल कुमार व मोहम्मद समद आदि मौजूद रहें। युवक को पीटा, मोबाइल लूटा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली गांव निवासी युवक ने दूसरे समुदाय के युवकों पर विवाद के चलते मारपीट करने और मोबाइल लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बागोवाली निवासी अनुसूचित जाति का युवक दिनेश शुक्रवार को बझेड़ी जा रहा था। रास्ते में भट्ठे के पास गांव निवासी सनव्वर और मास्टर सलीम ने अपने कई साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की। आरोपितों ने जातिसूचक शब्द भी कहे। उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया। शोर-शराबा होने पर आरोपित भाग गए। पीड़ित घर पहुंचा और स्वजन को जानकारी दी। स्वजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने सनव्वर, मास्टर सलीम और दस अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी