ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम गुनियाजुड़ी के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:05 AM (IST)
ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी
ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम गुनियाजुड़ी के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। बुधवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। एसडीएम कुलदीप मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, समाज कल्याण, शिक्षा, पशुपालन विभाग ने अपने अलग-अलग स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देकर अवगत कराया। शिविर में पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण किए गए। बाल विकास कल्याण विभाग ने कुपोषण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना संपूर्ण टीकाकरण और टीबी रोग खोज अभियान की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की जानकारी दी। शिक्षा विभाग ने पुस्तक मेले का आयोजन किया। किसानों से फसलों के अवशेष के प्रबंध करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत संदीप बालियान, राजेन्द्र सिंह, प्रधान सरेशो, मोनू सैनी, कुलवंत चन्द्रा, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी