बाजार में अतिक्रमण पर चला 'महाबली'

खतौली (मुजफ्फरनगर) : प्रशासन ने पुलिस एवं नगरपालिका की टीम के साथ शुक्रवार को जीटी रोड औ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 11:28 PM (IST)
बाजार में अतिक्रमण पर चला 'महाबली'
बाजार में अतिक्रमण पर चला 'महाबली'

खतौली (मुजफ्फरनगर) : प्रशासन ने पुलिस एवं नगरपालिका की टीम के साथ शुक्रवार को जीटी रोड और बिद्दीवाड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध कर अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें हड़काकर खदेड़ दिया। अभियान में दर्जनों दुकानों के आगे नाले पर लगाए गए पत्थर और ऊपर लगे शेड को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। कुछ व्यापारियों के सामान को जब्त कर लिया गया।

एसडीएम अतुल कुमार, सीओ डॉ. राजीव कुमार, नगर पालिका के ईओ ओम गिरी, इंस्पेक्टर अंबिका प्रसाद गौतम के नेतृत्व में जीटी रोड पर कोतवाली से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। दुकानों के आगे पत्थरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। टीम ने बिद्दीवाड़ा बाजार में दर्जनों दुकानों के आगे नाले को पाट कर किए गए अतिक्रमण तोड़ डाला। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध करते हुए अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समय देने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने हड़काकर भीड़ को खदेड़ दिया। सभासद अनवर कुरैशी ने पालिका की टीम से कुछ व्यापारियों का जब्त किए गया सामान वापस देने को कहा, लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी और सामान पालिका की ट्राली में रखवा दिया। अतिक्रमण करने वालों पर ठोका जुर्माना

इस बार प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमणकारी व्यापारियों से जुर्माना वसूला। कुछ व्यापारियों ने जुर्माने की कार्रवाई से बचने के लिए अतिक्रमण स्वयं जल्दी-जल्दी तोड़ डाला। नगरपालिका के ईओ ओम गिरी ने बताया कि करीब 20 व्यापारियों से अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूला गया। बाजार बंद, दिनभर उड़ती रही धूल

बिद्दीवाड़ा बाजार नगर का दिल माना जाता है। इस बाजार में सर्वाधिक ग्राहकों को आवागमन रहता है। प्रशासन की ओर से बिद्दीवाड़ा बाजार में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर डालीं। जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाए जाने से दिनभर बाजार में धूल उड़ती रही। यह देखकर ग्राहक भी बाजार में नहीं आए, वह कार्रवाई को देख बाहर से ही लौट गए। दो दिन से हो रहा था ऐलान

नगर में नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने की अपील करते हुए मंगलवार से लाउडस्पीकर के जरिए ऐलान कराया जा रहा था, लेकिन अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने इसे अनसुना कर दिया। नगरपालिका ईओ ओम गिरी ने कहा कि यदि पुन: किसी व्यापारी ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी