खेलकूद प्रतियोगिताओं को आठ लाख का बजट

विकास भवन के सभागार में आयोजित नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहाकार समिति की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। आठ लाख आठ हजार रुपये के बजट से ब्लाक व जिला स्तर पर खेलकूद सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:11 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिताओं को आठ लाख का बजट
खेलकूद प्रतियोगिताओं को आठ लाख का बजट

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। विकास भवन के सभागार में आयोजित नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहाकार समिति की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। आठ लाख आठ हजार रुपये के बजट से ब्लाक व जिला स्तर पर खेलकूद, सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक जय सिंह यादव ने कहा कि ब्लाक व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक होनी चाहिए। जिला युवा समन्वयक प्रतिभा शर्मा ने कहा कि कार्ययोजना के तहत आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19, आपदा प्रबंधन, ब्लाक स्तरीय बैठक, स्वस्थ भारत, स्वच्छता कार्यक्रम, जल जागरण अभियान, युवा विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय दिवस सप्ताह, श्रमदान, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। राज्य प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी ने कहा कि ब्लाक व जिला स्तर कमेटी गठित करने के बाद ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। बैठक में समाजसेविका बीना शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह पुंडीर, परियोजना अधिकारी सुबोध शर्मा, पर्यावरणविद् सूबेदार रणधीर सिंह समेत दीपक चौधरी, डा. घनश्याम दास, रामपाल सिंह, ममता गौतम, जीनत चौधरी, हसीबा बानो, रूबीना व डा. राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी