प्रतिभा का सम्मान, आगे बढ़ने की प्रेरणा

श्रीराम कॉलेज में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षा राजनीति खेल चिकित्सा विधि उद्योग कला एवं साहित्य के क्षेत्र में नाम कमाने वालों को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने छात्रों मागदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:14 PM (IST)
प्रतिभा का सम्मान, आगे बढ़ने की प्रेरणा
प्रतिभा का सम्मान, आगे बढ़ने की प्रेरणा

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। श्रीराम कॉलेज में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षा, राजनीति, खेल, चिकित्सा, विधि, उद्योग, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में नाम कमाने वालों को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने छात्रों मागदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, महाविद्यालय के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनपद के छात्र देश-प्रदेश स्तर पर अपनी अमित छाप छोड़ रहे हैं। वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है, ऐसे में हर विद्यार्थी को अपने लक्ष्य की जानकारी होनी चाहिए। केवल किताबों तक ही सीमित नहीं रहना है, बल्कि शिक्षण को प्रयोगात्मक रूप भी देना है। चेयरमैन डा. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अपने यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें पहचान कर प्रोत्साहित करने एवं सही दिशा प्रदान करने की। छात्रों को विश्वविद्यालय के टॉपर्स छात्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने कौशल से छात्र माता-पिता, कॉलेज और समाज का नाम रोशन करें। डा. आदित्य गौतम, एनजी मजूमदार, डा. आदित्य गौतम, डा. प्रेरणा मित्तल, डा. आलोक गुप्ता, डा. आरपी सिंह आदि ने मेधावियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उद्यमी कुशपुरी, आभा कुलश्रेष्ठ, केजी अग्रवाल, अशोक बालियान, निशांक जैन, नितिशराज गर्ग, अशोक बाटला, भारत भूषण गौतम, प्रेमी छाबड़ा, अरशद फारूखी, डा. महावीर सिंह, रेवती नंदन, विपुल भटनागर, ज्ञानी गुरुवचन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी