एक फरवरी से चालू हो भट्ठों पर ईट पकाई

पीपलहेड़ा गांव में आयोजित आंदोलन जनकल्याण की महापंचायत में एक फरवरी से भट्ठों पर ईट पकाई चालू कराने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:09 AM (IST)
एक फरवरी से चालू हो भट्ठों पर ईट पकाई
एक फरवरी से चालू हो भट्ठों पर ईट पकाई

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पीपलहेड़ा गांव में आयोजित आंदोलन जनकल्याण की महापंचायत में एक फरवरी से भट्ठों पर ईट पकाई चालू कराने की मांग की गई।

संगठन के संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में समान औद्योगिक प्रदूषण नीति तय होनी चाहिए। मजदूरों को रोजगार देने को पूरे उत्तर भारत में एक फरवरी से भट्ठों पर ईट पकाई चालू होनी चाहिए। किसानों के 10 और 15 साल पुराने ट्रैक्टर व गाड़ियों पर एनजीटी की पाबंदी समाप्त की जाए। उन्होंने डीसीओ आरडी द्विवेदी से तत्काल गन्ना भुगतान दिलवाने की मांग की। मुख्य वक्ता अजय पाल ने सात नवंबर के धरने में किसानों द्वारा पूरा सहयोग करने की अपील की। पंचायत का आयोजन करणवीर प्रधान व सुरेश प्रधान ने किया। पंचायत में हाजी जिया उर रहमान, बलराम तायल, सुरेश प्रधान, दिमाग सिंह, अंकित आर्य ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी