रक्तदान कर अधिवक्ता को अर्पित की श्रद्धांजलि

मीरापुर में अधिवक्ता मोहित शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 112 महिलाओं-पुरुषों ने रक्तदान कर अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:07 AM (IST)
रक्तदान कर अधिवक्ता को अर्पित की श्रद्धांजलि
रक्तदान कर अधिवक्ता को अर्पित की श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मीरापुर में अधिवक्ता मोहित शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 112 महिलाओं-पुरुषों ने रक्तदान कर अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रविवार को मीरापुर निवासी अधिवक्ता मोहित शर्मा के स्वजन द्वारा मिशन वंदेमातरम व मंथन द ट्रस्ट के तत्वाधान में उनकी द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर छज्जूमल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेरठ मेडिकल कालेज के प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम में शामिल डा. रश्मि, डा. अर्शी, डा. प्रिया, अभय कुमार, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार पहुंचे। शिविर का शुभारंभ इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल ने सर्वप्रथम स्व. अधिवक्ता मोहित शर्मा के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर व रक्तदान कर उन्हे उन्हे श्रद्धांजलि देकर किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां पर हिदु-मुस्लिम समाज के 112 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अधिवक्ता मोहित शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में अधिवक्ता समाज, भाजपा नेताओं, सपा नेताओं, भाकियू तोमर व व्यापारियों व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्यवस्था बनाने वालों में सुशील शर्मा, राहुल शर्मा, शशांक शर्मा, मुकेश कुमार, कर्ण शर्मा, अर्जुन मैत्रेय, सुधीर शर्मा, सिद्धार्थ राजवंशी, शुभम ठाकुर, रजत तोमर, दीपक पंगाल, अनुभव चौहान आदि शामिल रहे।

मां सर्वेश्वरी सेवाश्रम में लगा रक्तदान शिविर

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रामपुर तिराहा स्थित मां सर्वेश्वरी सेवाश्रम समिति में रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में करीब 50 लोगों ने रक्तदान किया। करीब 10 लोगों की आंखों की जांच भी की गई। शिविर में संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक आचार्य प्रवीण देव गुप्त ने मंगल प्रवचन किया। रक्तदान करने वालों के लिए आगे आए युवाओं के प्रयास की सरहाना करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा गया। इसके साथ ही संस्था के विभिन्न पदाधिकारी ने शिविर मे भाग लिया। रक्तदान करने वालों में सुधीर कुमार मित्तल, प्रतीक गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, प्रियाशु बिदल, प्रवीण गर्ग, गीता रानी, संगीता गुप्ता, जतिन नागपाल, सौरभ गर्ग, गौरव गर्ग, पवन गर्ग, संदीप मालिक, आयुष बंसल, शुभम, गगन, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

- - - - - गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया

मुजफ्फरनगर: रविवार को भी शहर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया।

नगर के मौहल्ला खादरवाला स्थित श्री बालाजी दरबार में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर बाबा का गुणगान किया। गुरू चंद्रकिरण एवं गुरू पंकज जिदल का सैंकड़ों अनुयायिओं ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नितिन शर्मा, कन्हैया शर्मा, प्रवीण गर्ग, अंकित वर्मा, दीपक चौहान, राहुल वर्मा, आशीष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, स्वाति जिदल, बरखा जिदल, निधि, आलोक, शलभ गर्ग आदि मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी