खंड शिक्षाधिकारियों को किया सम्मानित

खतौली स्थित बीआरसी भैंसी पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गैरजिला के लिए तबादला होने पर खंड शिक्षाधिकारी नरेंद्र सिंह दिनेश कुमार सुदर्शन लाल को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:56 PM (IST)
खंड शिक्षाधिकारियों को किया सम्मानित
खंड शिक्षाधिकारियों को किया सम्मानित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली स्थित बीआरसी भैंसी पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें गैरजिला के लिए तबादला होने पर खंड शिक्षाधिकारी नरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सुदर्शन लाल को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक के जिलाध्यक्ष संजीव बालियान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बालेंद्र कुमार ने की तथा संचालन एआरपी पूनम रानी व नोडल शिक्षक मनोज कुमार संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बालेराम, विजय कुमार, अजय शर्मा, नोडल संकुल शिक्षक विनोद कुमार, कुलदीप जैन, राजेंद्र कुमार, अजय गुप्ता, कुलदीप मलिक, अंजलि व नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

'प्रेरणा देता रहेगा कलाम का जीवन'

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा के जनता इंटर कालेज में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, नेहरू युवा केंद्र से जुडे़ स्वयं सेवकों ने भी पूर्व राष्ट्रपति को याद किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम का जीवन देश एवं राष्ट्र को समर्पित रहा है। उनका जीवन हम सबके लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा। पूर्व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में एनएसीसी अधिकारी अरविद कुमार, रमन सिंह, विपिन कुमार, मान पाल सिंह, अनीश कुमार, रामपाल, संजय, सुचित्रा शर्मा, अनीता, स्वाति शिवाच व कुश चौधरी आदि मौजूद रहे। उधर, मोरना में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा व कार्यक्रम सहायक हरि प्रकाश के निर्देशन में भी पूर्व राष्ट्रपति को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रीति पाल, मुस्कान, दुर्गेश शर्मा, दीक्षा, बेबी, प्रिया, मीनाक्षी, छवि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी