कसानों को नहीं मिला पूर्ण मुआवजा : राकेश टिकैत

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में आई किसानों की भूमि का पूर्ण मुआवजा नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 11:46 PM (IST)
कसानों को नहीं मिला पूर्ण मुआवजा : राकेश टिकैत
कसानों को नहीं मिला पूर्ण मुआवजा : राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। तितावी क्षेत्र के लालू खेड़ी स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन की घोषित पंचायत बारिश के चलते स्थगित हो गई। जिसके बाद भाकियू की एक मीटिग लालूखेड़ी स्थित स्कूल में हुई।

गुरुवार को बैठक में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में आई किसानों की भूमि का पूर्ण मुआवजा नहीं मिला है। सरकार शुगर मिलों को 11 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सब्सिडी दे रही है, जिसके बाद भी शुगर मिल समय पर भुगतान नहीं कर रहीं। भाकियू ने किसानों के गन्ना घटतौली के लिए प्रत्येक शुगर मिल के सामने धर्म कांटा लगाने की मांग किसी तरह पूरी कराई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी सहित मिलों के मैनेजर बैठक में सभा में पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का अश्वासन दिया। भाकियू मंडल महासचिव राजू अहलावत, जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, विकास शर्मा, अजय महंत, बबलू प्रधान दुष्यंत, विपुल निरवाल, अभिषेक लाटियान और विक्की आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी