छपार-रोहाना टोल प्लाजा पर 56वें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना

कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का छपार व रोहाना टोल प्लाजा पर धरना 56वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:42 PM (IST)
छपार-रोहाना टोल प्लाजा पर 56वें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना
छपार-रोहाना टोल प्लाजा पर 56वें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का छपार व रोहाना टोल प्लाजा पर धरना 56वें दिन भी जारी रहा।

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर मंगलवार को भी भाकियू का धरना जारी रहा। निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी पशु चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सक दिखाई नहीं देते हैं और न ही बीमार पशुओं के देखने जाते हैं। उन्होंने डीएम सेल्वा कुमारी जे. से चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। अन्यथा भाकियू पशु चिकित्सकों को बंधक बनाकर धूप में बैठाएगी। इस दौरान फरमान गौड़, सतीश गुर्जर, आजाद, बृजेश भगतजी, मोनू प्रधान, मुकीम, सुनील त्यागी विवेक राठी, तौसीन, अजय, ललित त्यागी व रामकुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहाना : मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे-59 पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर मंगलवार को 56वें दिन भी भाकियू का धरना जारी रहा। भाकियू नेता ठाकुर कुशलवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान अमित कुमार, बाबी त्यागी, नरेंद्र सैनी, प्रयास त्यागी, राबिन चौधरी, जगजीत सिंह, आस मोहम्मद, तौहीद हसन, संदीप चौधरी, प्रशांत राणा, जयदेव राणा, बंटी ठाकुर, मनीष ठाकुर, प्रदीप राणा व बबलू त्यागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। - - - आयुष्मान भारत शिविर का शुभारंभ

ककरौली : स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत ककरौली गांव के मेन बाजार में शिविर लगाया गया, जिसका शुभारंभ मौलाना सालिम ने किया। स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान मित्र अनमोल कुमार ने बताया कि गरीबी की रेखा वाले व्यक्तियों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं। संगिनी ममता और आशा फिरदौस, बबीता व सुनीता ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रत्येक गरीब व्यक्ति को गांव से साथ लाकर स्वास्थ्य कार्ड बनवाने में सहयोग किया। इस दौरान इमरान खान, नौशाद कुरेशी, नवेद, रईस, राजू अग्रवाल व अनिल चौधरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी