पर्यटन स्थल बनाने को लेकर कराया भूमि पूजन

तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद उटवाल ने भूमि पूजन किया। आसपास के ग्रामीणों ने कार्यक्रम को लेकर ़खुशी जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:05 AM (IST)
पर्यटन स्थल बनाने को लेकर कराया भूमि पूजन
पर्यटन स्थल बनाने को लेकर कराया भूमि पूजन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद उटवाल ने भूमि पूजन किया। आसपास के ग्रामीणों ने कार्यक्रम को लेकर ़खुशी जताई है।

मेघा चंदन गांव के जंगल में बाबा श्रीहरिदास मंदिर परिसर में आश्रम बना हुआ है। मंदिर आसपास के नूरनगर, शकरपुर, धमात, कैल्लनपुर आदि गांवों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां त्यौहारों से अलग भी रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इस स्थान को पर्यटन स्थल बनाकर इसका सौंदर्यीकरण कराने को लेकर विधायक प्रमोद उटवाल काफ़ी समय से जुटे थे। विधायक ने बताया कि पर्यटनस्थल को भव्य बनाने तथा सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। बताया कि बड़े धार्मिक आयोजन कराने तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को ठहराने के लिए आश्रम का कायाकल्प किया जाएगा। शासन से इसके लिए पचास लाख रुपये मंजूर कराए हैं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश आडवाणी, सुक्खड़ सिंह, धर्मेद्र तोमर, कंवरपाल खजांची, नरेश धमात, ऋषिपाल, विनोद त्यागी, पुष्पेंद्र मलिक, डॉ जयकुमार, अजय कुमार, अक्षय कुमार, रूपराम, हिमांशु सैनी व नीटू प्रधान आदि मौजूद रहे।

रसोई गैस व पेट्रोल की कीमतों ने तोड़ी आम आदमी की कमर : प्रमोद त्यागी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुढ़ाना में हुई। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर देते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना बूथ मजबूत करने के साथ ही मतदाता सूची का परीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। युवाओं को रोजगार नही है। किसान पहले से ही भाजपा से त्रस्त हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। दर्जनों युवाओं को सपा की सदस्यता भी दिलाई गई। इस मौके पर सपा जिला सचिव नरेंद्र सिंह, सुबोध त्यागी, सैयद बाबर, ठाकुर सुखपाल, राशिद फिरोज, सुरेशपाल व सुनील कश्यप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी