भट्ठा मालिकों व श्रमिकों की बैठक में पथाई दर 512 रुपये तय

मुजफ्फरनगर जेएनएन। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:23 PM (IST)
भट्ठा मालिकों व श्रमिकों की बैठक में पथाई दर 512 रुपये तय
भट्ठा मालिकों व श्रमिकों की बैठक में पथाई दर 512 रुपये तय

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी की अध्यक्षता में भट्ठा मालिकों व पथेर श्रमिकों की बैठक हुई, जिसमें सभी पक्षों की सर्वसम्मति से पथाई दर 512 रुपये प्रति हजार तय की गई। दोनों पक्षों ने निर्णय पर सहमति जताई है। वहीं, भट्ठा मालिकों और श्रमिकों के बीच वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में चली। ईट पथाई की नई दरों से भट्ठा श्रमिकों को काफी राहत मिलेगी। श्रमिकों को नए रेट से राहत मिलेगी। श्रमिक लंबे समय से ईट पथाई की नई दरें घोषित करने की मांग कर रहे थे।

शुक्रवार को सीजन वर्ष 2020-21 के लिए भट्ठा पथेर श्रमिकों के रेट को लेकर सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी ने सर्कुलर रोड स्थित अपने कार्यालय पर बैठक बुलाई। बैठक में सभी पक्ष मौजूद रहे। बैठक में काफी तादाद में पथैर श्रमिक उपस्थित रहे। बैठक से पहले ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और भट्ठा मालिकों ने सहायक श्रम आयुक्त के नाम एक ज्ञापन श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहिद अली खान को सौंपा। सभी पक्षों की मौजूदगी में पथाई रेट 512 रुपये प्रति हजार तय किया गया। इस पर सही की सहमति हो गई। बैठक में श्रमिक नेताओं के अलावा महामंत्री बलराम तायल, हरेंद्र सिंह, कृष्णपाल, जय भगवान, वेद प्रकाश, दिनेश कुमार, अनुराग कुछल, हाजी तस्लीम, डा. बिजेंदर, कंवरपाल सिंह, अमित राठी, देवेंद्र, अनित्य कुछल, सुधीर बालियान व धीरज राठी आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति व मजदूर कल्याण समिति की बैठक में भट्ठा समिति की ओर से संरक्षक लेखराज सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, प्रमेन्द्र तोमर, शमशाद अली व श्रमिकों की ओर से अध्यक्ष सुभाष, उपाध्याय छोटे खां, उदयवीर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी