100 बेड का भारत मेडिकल कालेज शुरू

कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शासन के निर्देश पर 100 बेड की सुविधा वाला भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज चालू कर दिया है। मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लेविल-दो के 100 मरीजों को एक साथ आक्सीजन पर रखा जा सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:39 PM (IST)
100 बेड का भारत मेडिकल कालेज शुरू
100 बेड का भारत मेडिकल कालेज शुरू

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शासन के निर्देश पर 100 बेड की सुविधा वाला भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज चालू कर दिया है। मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लेविल-दो के 100 मरीजों को एक साथ आक्सीजन पर रखा जा सकेगा। क्षमता बढ़ाते हुए कोविड-19 हास्पिटल मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भी 200 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलर्ट हो गया है। शासन के निर्देश पर कोविड-19 लेविल दो के मरीजों को उपचार देने के लिए पूर्व सांसद अमीर आलम खां के भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में 100 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 हास्पिटल की आइसीयू की क्षमता 120

कोविड-19 हास्पिटल मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में 300 मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है। आइसीयू में 120 बेड निर्धारित किये गए हैं, जिनमें 40 बेड पर वेंटीलेटर लगे हैं, जबकि बाकी सभी बेड पर आक्सीजन की सुविधा है। हास्पिटल में 30 बेड पर एचएफएनसी यानी हाईफ्लो नेजल केनुला की सुविधा दी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 हास्पिटल की क्षमता 500 बेड की जा सकती है। इस समय हास्पिटल में 150 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनमें 80 के करीब एल-2 तथा 70 एल-3 के मरीज शामिल हैं। उपचार के लिए ईवान को अनुमति पर विचार

शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने बालाजी चौक स्थित निजी क्षेत्र के हार्ट केयर सेंटर को कोविड-19 उपचार की अनुमति दी है। वहां 50 संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सकता है। जबकि, स्वास्थ्य विभाग भोपा रोड स्थित ईवान मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर को भी उपचार की अनुमति दिये जाने पर विचार कर रहा है। 385 रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप हास्पिटल पहुंची

संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए रामबाण माने जा रहे इंजेक्शन रेमडिसिविर की किल्लत मार्केट में बनी हुई है। जिले से बाहर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें भी आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 385 रेमडिसिविर इंजेक्शन खरीदे हैं। होम आइसोलेशन में हैं 1800 से अधिक मरीज

जिले में कोविड-19 पाजीटिव पाए गए दो हजार से अधिक मरीजों में से करीब 1800 होम आइसोलेशन में है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों का हाल जान रही है।

chat bot
आपका साथी