गन्ना भुगतान को भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

भोपा में गन्ने के बकाया भुगतान तथा अक्टूबर में मिल को चलाने व किसानों की समस्याओं का निवारण करने की मांग लेकर भाकियू पदाधिकारी मिल पहुंचे तथा चेतावनी दी कि यदि भुगतान शीघ्र नही होता तो आन्दोलन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:26 PM (IST)
गन्ना भुगतान को भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी
गन्ना भुगतान को भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा में गन्ने के बकाया भुगतान तथा अक्टूबर में मिल को चलाने व किसानों की समस्याओं का निवारण करने की मांग लेकर भाकियू पदाधिकारी मिल पहुंचे तथा चेतावनी दी कि यदि भुगतान शीघ्र नही होता तो आन्दोलन होगा।

भाकियू के जिला महासचिव योगेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी, हवासिंह, सरदार पलविन्दर सिंह, प्रदीप शर्मा, सतबीर बाबा, विक्की तोमर, पवन कुमार, बिट्टू प्रधान, सरदार अमीर सिंह, अजय कादीपुर, बबलू, ओम सिंह आदि कार्यकर्ता रविवार को दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना में प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी से मिले तथा गन्ने के बकाया भुगतान तथा अक्टूबर में मिल को चलाने की मांग की। भाकियू के जिला महासचिव योगेश शर्मा ने कहा कि गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों को साहूकारों से कर्जा लेना पड रहा है। बच्चों के स्कूल की फीस भी जमा नहीं हो पा रही है। किसानों के भले की बात करने वाली सरकार गन्ने का भुगतान ही समय से कर दे। अगर पूर्ण भुगतान शीघ्र न किया गया तो भाकियू कार्यकर्ता आन्दोलन को मजबूर होंगे। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि मिल को अक्टूबर माह में चलाया जाना आवश्यक है। भाकियू मिल प्रबन्धन से पाई पाई का हिसाब लेगी। आरोप है कि मिल अधिकारियों के द्वारा सांठगांठ कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के कारण मिल को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शीघ्र लेखा जोखा जनता के समक्ष प्रस्तुत कर भ्रष्टाचार की पोल खोली जाएगी। डा. मधु सिघल की पुण्यतिथि पर कैंसर जांच शिविर

मुजफ्फरनगर: प्रसूती एवं महिला रोग विशेषज्ञ डा. मधु सिघल की 10वीं पुण्यतिथि पर डा. मधु सिंघल नर्सिंग होम पर रविवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। डा. विनय गर्ग, डा. प्रीति, प्रो. एसके मित्तल, डा. लोकेशचंद्रा, डा. अंजू गर्ग, आरके मलिक, डा. मंजू प्रवीण ने विचार रखे। डा. गिरीश मोहन सिघल ने नर्सिंग होम पर 40 सालों से प्रदान की गई सेवाओं पर प्रकाश डाला। डीन एम्स ऋषिकेष एवं अध्यक्ष कैंसर विभाग डा. मनोज गुप्ता और वेलेंटिस कैंसर हास्पिटल मेरठ के डा. अमित जैन ने विचार रखे। डा. बीके मिश्रा, शशी शर्मा, होती लाल शर्मा, ब्रजपाल सिंह, डा. मुकेश गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, डा. विकास सिंघल, उत्तम चंद शर्मा, डा. हैमी सिघल, अजय मंगल, पं कमल नारायण, प्रमोद मित्तल, एससी गुप्ता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी