गरीब कल्याण मेला में भाकियू ने हंगामा कर जमाया डेरा

बुढ़ाना ब्लाक परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेला में स्वास्थ्य विभाग व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर जागरूक किया गया। सामाजिक कल्याण विभाग ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए। बीडीओ कपिल कुमार व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मलिक ने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। दूसरी ओर भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेला में पहुंचकर हंगामा किया और मंच व दर्शक दीर्घा में कुर्सियों पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:13 PM (IST)
गरीब कल्याण मेला में भाकियू ने हंगामा कर जमाया डेरा
गरीब कल्याण मेला में भाकियू ने हंगामा कर जमाया डेरा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना ब्लाक परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेला में स्वास्थ्य विभाग व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर जागरूक किया गया। सामाजिक कल्याण विभाग ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए। बीडीओ कपिल कुमार व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मलिक ने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। दूसरी ओर, भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेला में पहुंचकर हंगामा किया और मंच व दर्शक दीर्घा में कुर्सियों पर कब्जा जमा लिया। चर्चा है कि विधायक उमेश मलिक को कार्यक्रम में पहुंचना था, जिसके चलते भाकियू कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बीडीओ समेत अन्य अधिकारी कार्यालय में चले गए तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने माइक पर रागिनी, कविता और चुटकुले सुनाकर साथियों का मनोरंजन किया।

गरीब कल्याण दिवस पर लाभार्थियों को बांटे प्रमाण-पत्र

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मोरना ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित गरीब कल्याण दिवस पर दिव्यांगों को 11 व्हील चेयर, चार श्रवण मशीन, पिछड़ी जाति के 10 व्यक्तियों व अनुसूचित जाति के आठ व्यक्तियों को शादी अनुदान के रूप में 20 हजार रुपये व परिवार के मुखिया की मौत के उपरांत पारिवारिक लाभ के अंतर्गत 14 आश्रितों को 30 हजार रुपये के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गये। इसके अलावा 10 दिव्यांगों व 11 वृद्धाओं को पेंशन स्वीकृति-पत्र दिए गए। विभिन्न बैंकों और सरकारी संस्थाओं की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व ब्लाक प्रमुख अनिल राठी ने मेले का अवलोकन किया। दो गर्भवती की गोद भराई की रस्म भी की गयी। कार्यक्रम में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के रामकुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष डा. वीरपाल सहरावत, ब्रजवीर सिंह, दिनेश सैनी, हरपाल महार, एडीओ पंचायत चंद्रप्रकाश शर्मा, एडीओ समाज कल्याण सुधीर बालियान, एडीओ सुभाषचंद आदि मौजूद रहे।

जन-जन तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। गरीब कल्याण दिवस पर पुरकाजी ब्लाक परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेला में ग्रामीणों को कर्मचारियों ने सरकारी योजनाओं के लाभ बताए। विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि सरकार ने जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। विधायक ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पीएनबी के शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार, प्रमुख मालती रानी, बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा, सतबीर सिंह, शिवकुमार, नरेश गुर्जर, प्रमोद नंबरदार, नवीन शर्मा, ओमबीर सिंह, सुनील त्यागी व मुकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

दिव्यांगों की सेवा करना ही सच्ची सेवा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी ब्लाक पर आयोजित गरीब कल्याण दिवस पर करथ सेवा ट्रस्ट ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को किट देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि यूपी रत्न डा. संदीप वर्मा ने •ारूरत के सामान की किट बांटी।

संस्था के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि वासु, रामपाल, ओमपाल, अफजल, मंतसा व वंश आदि दिव्यांगों को मुख्य अतिथि ने किट वितरित की। वर्मा ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना सच्ची सेवा है। इस दौरान रविकांत, वाजिद अली, बबली देवी, करण कुमार, जानी कुमार व पप्पू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी