राजमार्ग में बने गड्ढे बने हादसों का सबब

मुजफ्फरनगर जेएनएन। संभलहेड़ा से मध्य गंगा बैराज तक सड़क में कई जगह गहरे गड्ढ़े बने हुए ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:22 PM (IST)
राजमार्ग में बने गड्ढे बने हादसों का सबब
राजमार्ग में बने गड्ढे बने हादसों का सबब

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। संभलहेड़ा से मध्य गंगा बैराज तक सड़क में कई जगह गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। इन गड्ढों के चलते मेरठ-पौड़ी व पानीपत खटीमा राजमार्ग पर कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा नागरिकों की समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। मुजफ्फरनगर निवासी चालक कुलदीप शुक्रवार की सुबह अपना ट्रक लेकर रूद्रपुर जा रहा था। जैसे ही यह मोंटी तिराहे के निकट पहुंचा, इस दौरान यहां पर बने गहरे गड्ढे में पानी भरा होने के कारण उसे गड्ढे का पता नहीं चला और ट्रक अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गया। हादसे के चलते थोड़ी ही देर में जाम लग गया। बाद में पुलिस ने यातायात सुचारू कराया। बता दें कि पिछले एक माह से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग की हालत बेहद खस्ताहाल है। मेरठ-पौड़ी व पानीपत खटीमा राजमार्ग पर संभलहेड़ा गंगनहर, गांव मुझेड़ा, मोंटी तिराहा, बबरा मंदिर, कैलापुर जसमौर, देवल गंगनहर व गंगा बैराज के निकट सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। मार्ग से गुजरने वाले चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के चलते राजमार्ग पर कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं। जिसकी शिकायत नागरिक हाइवे अथॉर्टी से भी कर चुके हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी नागरिकों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। नागरिकों का आरोप है कि सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावे मात्र कागजों तक ही सीमित हैं। नागरिक अभिषेक गर्ग, आकाश रस्तोगी, मुकेश कुमार, शशांक शर्मा, आयुष, गोपाल, शाहनवाज, अनीता, सीमा, नेहा भारद्वाज आदि ने बताया कि राजमार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।

chat bot
आपका साथी