रैली निकाल यातायात सुरक्षा के प्रति चेताया

जयहिन्द इन्टर कालेज में यातायात सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर नागरिकों को जागरुक किया।रैली का शुभारम्भ थाना प्रभारी सुबेसिंह यादव व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रजापति ने हरि झडी दिखाकर किया।छात्र-छात्राओं ने बाईक सवारों को रोककर हेलमेट पहनकर बाईक चलाने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:45 PM (IST)
रैली निकाल यातायात सुरक्षा के प्रति चेताया
रैली निकाल यातायात सुरक्षा के प्रति चेताया

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। चरथावल के जयहिद इंटर कॉलेज में यातायात सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर नागरिकों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ थाना प्रभारी सूबेसिंह यादव एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रजापति ने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारियों को बैठाना, अपने साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन के लिए भी खतरनाक होता है। स्कूली छात्रों ने नागरिकों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। थाना प्रभारी ने अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन न चलाने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए सचेत किया। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को सड़क यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए। रैली कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुई। इस मौके पर राजेन्द्र प्रजापति, रामानंद त्यागी, सुभाष चंद त्यागी आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी