चोरी हुई सोने की कुंजी समेत दबोचा

शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना स्थित जैन मंदिर से सोने की दो कुंजी चोरी कर ली गई थी। दोनों कुंजी की कीमत तीन लाख से ज्यादा थी। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 11:49 PM (IST)
चोरी हुई सोने की कुंजी समेत दबोचा
चोरी हुई सोने की कुंजी समेत दबोचा

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना स्थित जैन मंदिर से सोने की दो कुंजी चोरी कर ली गई थी। दोनों कुंजी की कीमत तीन लाख से ज्यादा थी। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपित को दबोचकर उससे दोनों कुंजी बरामद कर ली हैं। पुलिस शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर मामले का राजफाश करेगी। युवक ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी 22 वर्षीय नितिन मजदूरी करता था। गुरुवार को नितिन का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला। स्जजन ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध के चलते युवक कई दिनों से तनाव में था। मृतक के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी है।

युवकों को पीटा, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर : नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी निवासी मीरा शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा हर्ष भार्गव अपने दोस्त विशाल के साथ बुधवार को भोपा रोड पर जा रहा था। एसडी कालेज के पास शुभम प्रजापति ने अपने साथियों दीक्षित, चिराग, शिवम, तुषार, लविश और पंकज संग मिलकर दोनों पर हमला कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायल की उपचार के दौरान मौत

मुजफ्फरनगर : नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा निवासी राजेंद्र की बाइक में बीती छह फरवरी को हाईवे पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। हादसे में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेरठ में उपचार के दौरान राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जिला बदर दबोचा

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी आशु जैन को पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों के कारण जिलाबदर कर दिया था। इसके बाद भी आरोपित यहीं पर घूम रहा था। पुलिस ने उसे दबोचकर चालान कर दिया। अपहरण का आरोप

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू निवासी शौकीन ने गांव के ही आजाद, जुबैर और अबरार पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि अब उक्त आरोपित उसे जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी